गरीब की थाली पर रसूखदार डाल रहे डाका, अन्नपूर्णा रसोई में फर्जी वाले पर सरकार ने 64 रसोइयों को किया ब्लैक लिस्ट
एक कूपन से दो बार उठा रहे सरकार से सब्सिडी
भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद इंदिरा रसोई का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना किया है। इसके बाद इस योजना में भोजन की क्षमता भी बढ़ाकर प्रति थाली 600 ग्राम कर दी गई है।
जयपुर। प्रदेश के शहरी क्षेत्र में जरूरतमंदों को सस्ता भोजन मुहैया करवाने के लिए शुरू की गई अन्नपूर्णा रसोई योजना पर रसूखदार डाका डाल रहे हैं। एक ही कूपन को दो बता कर सरकार से सब्सिडी उठा रहे हैं। मामला सामने आने के बाद सरकार ने एक्शन लेते हुए 64 रसोई संचालक फर्मों को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। इन फर्मों पर 85 लाख की पेनल्टी लगाई है।
भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद इंदिरा रसोई का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना किया है। इसके बाद इस योजना में भोजन की क्षमता भी बढ़ाकर प्रति थाली 600 ग्राम कर दी गई है। साथ ही सरकार ने प्रति थाली सब्सिडी को बढ़ा दिया है। संचालित की जा रही रसोई पर ऑनलाइन कूपन के जरिए आठ रुपए प्रति थाली भुगतान किया जाता है। इस दौरान खाना खाने वाले की फ़ोटो भी खींची जाती है। इसमें घालमेल हो रहीं है।
Comment List