सड़कों में घटिया निर्माण सामग्री का मुद्दा सदन में गूंजा : कृपलानी ने किया सवाल, जवाब में बोले झाबर खर्रा
पाइपलाइन डालने से सड़क टूटी
अगर उससे भी नहीं होगी तो हम बजट की उपलब्धता के आधार पर इनको ठीक करेंगे।
जयपुर। भाजपा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने विधानसभा में निंबाहेड़ा नगर पालिका द्वारा सड़क निर्माण को लेकर प्रश्न उठाते हुए पूर्ववर्ती सरकार पर आरोप भी लगाए। कृपलानी ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में इसमें घोटाला किया गया और घटिया निर्माण सामग्री यूज की गई। क्या सरकार अधिकारियों पर कार्यवाही की मंशा रखती है। साथ ही जो 50 किलोमीटर की सड़क खराब हुई है। उन पर सरकार उनको दुरुस्त करने का कोई प्रावधान रखेगी या नहीं।
इस पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जवाब दिया कि हम उक्त सड़कों की जांच करवा लेंगे और विधायक से भी कहेंगे कि वह जांच में सहयोग करें। जांच टीम के साथ जाए। जहां तक 50 किलोमीटर क्षतिग्रस्त सड़कों का सवाल है तो पाइपलाइन डालने से सड़क टूटी होगी। अगर गारंटी पीरियड में हुई तो यह सड़क ठीक कर दी जाएगी। अगर ये नही है तो बजट में हर विधानसभा क्षेत्र में मिसिंग लिंक और क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है। उससे करवा ली जाएगी। अगर उससे भी नहीं होगी तो हम बजट की उपलब्धता के आधार पर इनको ठीक करेंगे।
Comment List