चोरी की मंशा से मंदिर में घुसे बदमाश ने महंत और सेवादार को मारपीट कर घायल किया
चरी के घी को मंदिर में उढ़ेल कर महंत और सेवादार से मारपीट की, महंत के सिर में दस टांके आए
महंत का आरोप-कोतवाली पुलिस नहीं आई आरोपी को पकड़ने, कहा-सौ नम्बर पर फोन करो
जयपुर। कोतवाली थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित सीतारामजी मंदिर में चोरी करने घुसे बदमाश ने मंदिर के महंत और सेवादार से मारपीट कर उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया। महंत नन्दकिशोर शर्मा और सेवादार ने बदमाश को मंदिर से बाहर निकालने का प्रयास किया तो उसने अखण्ड ज्योत वाली चरी से महंत पर हमला बोल दिया।
हमलेे से महंत के सिर में दस टांके आए और छह दांत टूट गए। बदमाश ने सेवादार से लाठी से भी मारपीट भी की। महंत नन्दकिशोर शर्मा ने कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि बदमाश को पकड़ने के बाद जब कोतवाली पुलिस को बुलाने गए, तो उन्होंने सौ नम्बर पर फोन करने के लिए कहा। बार-बार आग्रह के बाद भी पुलिस नहीं आई। बाद में आए चेतक वाहन से आई पुलिस आरोपी लाखन सिंह यादव निवासी बजाज नगर को पकड़ कर थाने ले गई। इधर, भाजपा विधायक बालमुकन्दाचार्य सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु महंत से मिलने मंदिर में आए।
मुख्य द्वार खुलने के साथ ही बदमाश मंदिर में घुसा
महंत के पुत्र विमल शर्मा ने बताया कि पिताजी सुबह करीब चार बजे उठकर मंदिर के मुख्य द्वार को खोल देते हैं। आस-पास के लोग मंदिर में चुग्गा डालने आते हैं। गेट खोलकर वे नहाने चले गए। वापस आए तो सेवादार ने बताया कि मंदिर के अंदर से आवाज आ रही है। इस पर महंत पीछे के दरवाजे से अंदर गए तो बदमाश नजर आया।
इस पर पिताजी ने उसे डांट लगाते हुए बाहर निकालने का प्रयास किया तो बदमाश ने पिताजी और सेवादार पर हमला कर दिया। घी से भरी हुई चरी को फर्श पर उड़ेल दी और चरी से मारने लगा। उसने सेवादार की भी पिटाई की। इसी दौरान सेवादार दौड़ता हुआ मंदिर परिसर में बने महंत के घर गया और उनके परिजनों को जगाकर लाया। बड़ी मुश्किल से बदमाश पर काबू पाया जा सका। इधर, पुलिस का कहना है कि आरोपी नशा करता है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
इनका कहना है-
चेतक ही पकड़कर थाने लाई थी, यदि पुलिस ने मंदिर में पहुंचने में लापरवाही की है तो उसकी जांच हो जाएगी।’
-बजरंग सिंह, एडीएसपी, उत्तर
Comment List