राजस्थान विवि के अंग्रेजी विभाग में संगोष्ठी आयोजित, कार्यक्रम का दो सत्रों में किया गया आयोजन
उद्धाटन सत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में आयोजित की गई
राजस्थान विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में उपनिवेशवाद से मुक्ति की कथाएं और व्याख्याएं पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया है।
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में उपनिवेशवाद से मुक्ति की कथाएं और व्याख्याएं पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया है। संगोष्ठी के पहले दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पहले दिन भारतीय साहित्य और संस्कृति को औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण अकादमिक चर्चा की गई। कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में किया गया।
पहले सत्र में कई प्रतिष्ठित विद्वानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उद्धाटन सत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में आयोजित की गई। देश-विदेश के शोधार्थियों को जोड़ने का अवसर मिला। सम्मेलन के दौरान पांच कक्षों में कुल दस सत्र आयोजित किए गए। जहां विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। सत्रों में भारतीय साहित्य, संस्कृति और भाषा पर गहन विचार-विमर्श किया गया। आयोजन अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. दीपा एस. पी. माथुर के नेतृत्व में किया गया। साथ ही डॉ. अरुण सिंह और डॉ. अदिति कालरा ने समन्वयक की भूमिका निभाई।
Comment List