कोख में पल रहे बच्चों की तय की जाती है रेट, 20 बच्चों की खरीद फरोख्त शर्मनाक: हरिमोहन

5 गांव तो मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में हैं

कोख में पल रहे बच्चों की तय की जाती है रेट, 20 बच्चों की खरीद फरोख्त शर्मनाक: हरिमोहन

विपक्षी सदस्यों ने इस विषय पर हंगामा शुरू किया तो मंत्री गजेंद्र खींवसर ने कहा कि यह दुखद घटना है। वंहा थाने में कुछ प्रकरण 2023 में तो कुछ इस साल दर्ज हुए हैं।

जयपुर। दिल्ली के दलालों के जरिए राजस्थान में छोटे बच्चों की खरीद फरोख्त का मामला गुरुवार को सदन में गूंजा। कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने पर्ची के माध्यम से मामला उठाते हुए सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए। विधायक शर्मा ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में दिल्ली के दलालों के बच्चों की खरीद फरोख्त का मामला गम्भीर है। कोख में पल रहे बच्चों की रेट तय की जाती है। यह बहुत शर्मनाक की बात है। जांच में पिछले 9-10 महीने में ही 20 बच्चों की खरीद फरोख्त होने की बात सामने आई है। इनमें से 5 गांव तो मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में हैं। मामला सामने आने के बाद भी स्थानीय पुलिस, प्रशासन के अफसर और जनप्रतिनिधियों के चुप्पी साधे रखना सवाल खड़े करता है। 

मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और मंत्री का अभी तक इस मामले पर ध्यान नहीं जाना भी गम्भीर बात है। लोग रोजगार नहीं होने के कारण बच्चों को बेच रहे हैं, लेकिन सरकार ने अफसरों को बुलाकर अभी तक इस बारे में क्यों नहीं पूछा। विपक्षी सदस्यों ने इस विषय पर हंगामा शुरू किया तो मंत्री गजेंद्र खींवसर ने कहा कि यह दुखद घटना है। वंहा थाने में कुछ प्रकरण 2023 में तो कुछ इस साल दर्ज हुए हैं। सरकार चाहे कोई भी हो, लेकिन ऐसे मामलों में कॉउंसलिंग की जरूरत है। एनजीओ और समाज के लोगों की भी जरूरत है। मंत्री के जबाव से असंतुष्ट विपक्ष हंगामा करने लगा। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि इस सरकार में मंत्री ने बयान दिया था कि ज्यादा बच्चे पैदा करो,क्या ये बयान इसीलिए दिया था।

Post Comment

Comment List

Latest News

गैस टैंकर हादसे के बाद एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर पर गिरी गाज, फीडबैक के बाद डीके चतुर्वेदी को हटाया गैस टैंकर हादसे के बाद एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर पर गिरी गाज, फीडबैक के बाद डीके चतुर्वेदी को हटाया
चतुर्वेदी को जयपुर से हटाकर जीएम टेक्निकल एनएचएआई हेड क्वार्टर दिल्ली भेजा गया है।
मनमोहन का जीवन ऊंचाई हासिल करने की देता है प्रेरणा, बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले व्यक्ति थे सिंह : मोदी
नए उद्योग लगाने में जमीन आ रही आड़े
भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के सबसे महान समर्थकों में से एक थे मनमोहन, उनके काम ने बहुत कुछ की रखी नींव : ब्लिंकन
बस स्टैंड पर जमा हो रहा गंदा पानी, आवागमन में परेशानी
प्रदेश के अधिकांश जिलों में मावठ, तापमान में गिरावट से सर्दी में बढ़ोतरी
आईसीएआई ने सीए फाइनल का परिणाम किया घोषित