Insolation Energy Limited की 'द सोलर टॉक मीट' को जोधपुर में मिला अपार समर्थन
कंपनी के एमडी विकास जैन ने बताया कि जयपुर में वर्ल्ड क्लास आधुनिक सुविधाओंयुक्त दोनों इकाइयों की संयुक्त उत्पादन क्षमता सालाना 950 मेगावाट है।
जयपुर। इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड (INA सोलर) की 'द सोलर टॉक मीट' जोधपुर में संपन्न हुई। इन्सोलेशन एनर्जी के चेयरमैन मनीष गुप्ता ने कार्यक्रम में कहा कि जिस देश के पास ऊर्जा में आत्मनिर्भरता होगी, वही देश दुनिया में सबसे आगे होगा।
उन्होंने सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सभी किसान भाइयों को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में राजस्थान के पीएम कुसुम योजना में भाग लेने वाले 300 से अधिक किसान भाइयों ने हिस्सा लिया। उन्होंने अपनी सभी जानकारियों के लिए डिस्कॉम और बैंक के उपस्थित प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। INA सोलर ने इस कार्यक्रम में अपनी तकनीकी प्रेजेंटेशन देते हुए अपने सभी उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
INA सोलर ने बताया कि कुसुम योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें किसानों की अनुपयुक्त जमीन पर सोलर प्लांट लगाकर स्वच्छ ऊर्जा को ग्रिड में प्रदान किया जाता है। इससे किसानों की बिजली की आपूर्ति भी पूरी होती है और उनकी आय में भी अभूतपूर्व वृद्धि होती है।
कंपनी के एमडी विकास जैन ने बताया कि जयपुर में वर्ल्ड क्लास आधुनिक सुविधाओंयुक्त दोनों इकाइयों की संयुक्त उत्पादन क्षमता सालाना 950 मेगावाट है। आगामी वर्षों में सोलर पैनल निर्माण क्षमता को 4000 मेगावाट तक बढ़ाने, सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग 1200 मेगावाट की यूनिट एवं एल्युमीनियम फ्रेम 12000 मैट्रिक टन वार्षिक क्षमता की यूनिट लगाने की योजना है। INA सोलर विभिन्न आकारों में उच्च दक्षता के सोलर पैनल, बैटरी और इनवर्टर का निर्माण करती है। कंपनी के सभी उत्पाद राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मानकों (BIS / एएलएमएम) से मान्यता प्राप्त हैं। INA सोलर देश की अग्रणी योजनाओं जैसे जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, सूर्य घर योजना, बीएसएनएल एवं सोलर पार्क में भागीदारी निभाकर 'मेक इन इंडिया' मिशन को प्रमोट कर रही है।

Comment List