रात का पारा गिरा, ठिठुरन बढ़ी

उत्तरी हवाओं से जयपुर सहित कई जिलों में बढ़ा सर्दी का असर

रात का पारा गिरा, ठिठुरन बढ़ी

आबू में बीती रात रही सबसे ठंडी, पांच डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज, फतेहपुर में 7.4 डिग्री रहा रात का पारा

जयपुर। प्रदेश के अधिकांश जिलों में सर्दी और ठिठुरन का असर लगातार बढ़ रहा है। इतना ही नहीं कोहरे का असर भी जयपुर सहित कई जिलों में देखा गया। रात के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है, वहीं दिन के पारे में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। इससे सर्दी का असर बढ़ गया है। जयपुर सहित कई जिलों में कोहरे का भी असर देखा जा रहा है। अधिकांश जिलों में दिन का तापमान 25 डिग्री के आसपास आ गया है, लेकिन कुछ जिलों में अभी भी तापमान 30 डिग्री और उसके आसपास दर्ज किया जा रहा है। इधर बीती रात माउंट आबू प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया गया। इधर राजधानी जयपुर में शुक्रवार को दिन का तापमान करीब एक डिग्री बढ़कर 27.9 डिग्री दर्ज किया और बीती रात न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री दर्ज किया गया।

संभावित शीतलहर से निपटने के लिए सभी विभागीय अफसर चौकस रहें
ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में सर्दी का असर बढ़ने को देखते हुए राज्य आपदा एवं प्रबंधन विभाग ने सभी जिला कलक्टर्स को पत्र भेज कर एडवाजरी जारी की है। एडवाइजरी में आगामी संभावित शीत लहर से निपटने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को चौकस रखने, आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं ताकि मानव जीवन, पशुधन और फसल को नुकसान न हो।
पत्र के अनुसार सभी चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ  की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। शीत लहर की स्थिति में होने वाली बीमारियों के इलाज की दवाइयां पर्याप्त मात्रा में रखें। ऐसी ही व्यवस्था पशु चिकित्सा संस्थानों में भी की जाए। आपदा प्रंबधन विभाग ने रैन बसेरों में साफ  रजाई गद्दे, रोशनी, शुद्ध पेयजल और सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए हैं। कलक्टर स्लम बस्तियों, सड़कों के किनारे, फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को गैर सरकारी संगठनों की मदद से गर्म वस्त्र उपलब्ध करवाने का प्रयास करें। जिला कलक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि कृषि और उद्यानिकी विभाग के अधिकारी पाले से फसलों का बचाव करने के लिए किसानों को जागरूक करें तथा संभव हो तो उन्हें संबंधित दवा-घोल का पाउडर उपलब्ध करवाएं। 

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

जिम्मेदारों की लापरवाही, सौन्दर्यीकरण पर लगा ग्रहण, दो माह पूर्व ही करोड़ों रुपए खर्च कर कराई थी शहर में चित्रकारी जिम्मेदारों की लापरवाही, सौन्दर्यीकरण पर लगा ग्रहण, दो माह पूर्व ही करोड़ों रुपए खर्च कर कराई थी शहर में चित्रकारी
प्रमुख चौराहों, बाजारों एवं ओबरब्रिजों पर की गई चित्रकारी भी अब अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ गई। 
सफाईकर्मी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष की संदिग्ध मौत, नगर परिषद कार्यालय में फंदे से लटका मिला शव
संसद में पीएम मोदी का भाषण : बिना नाम लिए राहुल गांधी पर हमला, कहा- कुछ लोगों को संसद में गरीबों की बात बोरिंग लगती है
एसबीआईओए जयपुर सर्कल के महासचिव और अध्यक्ष ने संभाला पदभार
छात्रों को कुशल बना रही राजस्थान सरकार : प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल शिक्षा देने पर दिया जोर, दिलावर ने कहा - हम शिक्षा के मध्यम से खुद रोजगार देने वाले बने
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, 4 पॉलिसी को दी मंजूरी
परिवहन निरीक्षकों की हड़ताल से चेकिंग कार्य ठप : करीब 200 उड़नदस्तों ने बंद की वाहन चेकिंग, परिवहन विभाग को होगी राजस्व हानि