शराब कारोबारियों के कार्यालय में हुई चोरी का खुलासा : 72 घंटे में आरोपी को महाराष्ट्र से पकड़ा, 62 लाख 43 हजार रुपए बरामद

मौका देख दिया वारदात को अंजाम, आरोपी 7-8 दिन पहले खाना बनाने के लिए काम पर रखा था

शराब कारोबारियों के कार्यालय में हुई चोरी का खुलासा : 72 घंटे में आरोपी को महाराष्ट्र से पकड़ा, 62 लाख 43 हजार रुपए बरामद

पुलिस ने शराब कारोबारियों के कार्यालय में हुई चोरी का पदार्फाश कर आरोपी मुकेश कुमार गुर्जर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से चुराई गई राशि 62 लाख 43 हजार रुपए बरामद की है

 सीकर। पुलिस ने शराब कारोबारियों के कार्यालय में हुई चोरी का पदार्फाश कर आरोपी मुकेश कुमार गुर्जर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से चुराई गई राशि 62 लाख 43 हजार रुपए बरामद की है। एसपी प्रवीण नायक लूनावत ने बताया कि किशोर कुमार (48) पुत्र नानचाराम जाट निवासी शाहपुरा रोड नीमकाथाना ने रिपोर्ट पेश की कि उसके सब्जी मण्डी नीमकाथाना, खेतडी मोड़, गोडावास, बस स्टेण्ड नीमकाथाना, नयाबास रोड, आगवाड़ी, कुरबडा, सिरोही, बासड़ी, कांवट, जुगलपुरा, भादवाड़ी के शराब ठेकों के अनुज्ञाधारियों ने ग्रुप बना रखा है। जो उससे शराब ठेकों की मुनीमायी का कार्य करवाते हैं। प्रतिदिन शराब ठेकों की बिक्री के नकद रुपए मेरे पास जमा करवाते हंैं। जैसे-जैसे शराब का माल खरीदते हैं, वैसे वैसे चालान जमा करवाने के लिये अनुज्ञाधारी पैसे लेकर चले जाते हैं।सभी अनुज्ञाधारी 16 जुलाई से शराब खरीदने के लिए मेरे से कोई रुपए नहीं लेकर गए। इस कारण सभी अनुज्ञाधारीयों की शराब ठेकों की करीब 75 लाख रुपए की नकदी मेरे आॅफिस में रखी थी। मैने आॅफिस में खाना बनाने के लिए मुकेश कुमार गुर्जर नाम का लड़का रहता था। मुकेशको आॅफिस में छोड़कर करीब 10 बजे मैं घर चला गया था। 21 जुलाई को कार्यालय आकर मैंने रुपयों को सम्भाला तो काउंटर खुला मिला तथा 75 लाख रुपए गायब मिले। हमने सब्जी मण्डी नीमकाथाना परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो मुकेश कुमार गुर्जर 75 लाख रुपए एक कट्टे में भरकर लेकर जाता दिखाई दे रहा है। ै

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
किशोर कुमार ने सब्जी मण्डी नीमकाथाना स्थित अपने कार्यालय में आरोपी मुकेश कुमार गुर्जर को करीब 7-8 दिन पहले ही खाना बनाने के लिए काम पर रखा था। परिवादी किशोर कुमार ग्रुप बनाकर जिसमें करीब 10 पार्टनर थे, जो रोजाना शराब की ब्रिकी के रुपए परिवादी के कार्यालय में जमा करवाते थे। आरोपी ने खाना खिलाने व चाय पानी देने के लिए कार्यालय के अन्दर आने जाने के दौरान नकद रुपए काउंटर रखने की जानकारी प्राप्त कर ली थी। तभी से मुलजिम ने काउंटर में रखे रुपए चोरी करने का प्लान बनाया व मौका पाकर 20 जुलाई की रात्रि को काउंटर से रुपए चुराकर फरार हो गया। आरोपी जयपुर, कोटा होते हुए महाराष्ट्र चला गया, जहां चोरी के रुपयों को ठिकाने लगाने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने 72 घण्टों में ही आरोपी मुकेश कुमार गुर्जर को अलीबाध महाराष्ट्र से दस्तयाब किया गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को मोतीदुगरी गणेश मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री...
दिल्ली में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट
एसआई पेपर लीक : 3 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और डमी कैंडिडेट वीडीओ गिरफ्तार, सेल्फ सरेंडर की अपील
हाईवे पर 6 गाड़ियां भिड़ीं : महिला सहित चार यात्रियों की मौत, नहीं हो पाई मृतकों की शिनाख्त ; कई घायल उदयपुर रेफर
पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग