कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने में मदद करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सिस्टम को हैक करके परीक्षार्थी को ऑनलाईन नकल कराई थी
गिरफ्तार किए गए आरोपी मुलाराम ने ऑनलाईन भर्ती परीक्षा में सिस्टम को हैक करके परीक्षार्थी को ऑनलाईन नकल कराई थी।
जयपुर। मार्च 2018 में आयोजित राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा वर्ष 2017 में नकल कराने में मदद करने वाले वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस थाना एसओजी, जयपुर में केस दर्ज किया गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी मुलाराम ने ऑनलाईन भर्ती परीक्षा में सिस्टम को हैक करके परीक्षार्थी को ऑनलाईन नकल कराई थी। आरोपी मुलाराम जिला डीडवाना-कुचामन का रहने वाला है।
इस मामले में पहले गिरफ्तार किए जा चुके हीरालाल से आरोपी ने परीक्षा में पास कराने के लिए 4 लाख रूपये लेकर नकल गिरोह से मिलकर नकल की व्यवस्था कराई थी। आरोपी से पूछताछ जारी है। एसओजी द्वारा अब तक 32 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं दूसरे आरोपियों की भी तलाश जारी है।
Comment List