कार रेंट पर लेकर जीपीएस किया बंद : पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, कार बरामद
उसे एक ऑनलाइन बुकिंग प्राप्त हुई
कार ड्राइवर के साथ उनकी बताई लोकेशन पर भेज दी। गाड़ी दो दिन के लिए मनमोहन और अंकुश को 8 हजार रुपए किराए पर दी गई। दो दिन बाद ग्राहकों ने कार में लगा जीपीएस हटा दिया।
जयपुर। सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने कार रेंट पर लेकर जीपीएस बंद कर फरार होने वाले 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से कार बरामद की है। गिरफ्तार आरोपित मनमोहन रोहतक हरियाणा हाल सांपला हरियाणा और अंकुश हरियाणा हाल सांपला हरियाणा का रहने वाला है।
थानाप्रभारी श्याम सुन्दर ने बताया कि परिवादी वेदप्रकाश ने रिपोर्ट दी कि वह अपनी वाणिज्यिक कार क्रेटा एक ऑथराइज्ड कम्पनी अल्टीमेट पर्सनल कार रेन्टल प्राइवेट लिमिटेड में अटैच कर किराए पर देता है। उसे एक ऑनलाइन बुकिंग प्राप्त हुई।
कार ड्राइवर के साथ उनकी बताई लोकेशन पर भेज दी। गाड़ी दो दिन के लिए मनमोहन और अंकुश को 8 हजार रुपए किराए पर दी गई। दो दिन बाद ग्राहकों ने कार में लगा जीपीएस हटा दिया और अपने मोबाइल नम्बर बंद कर लिए। इस रिपोर्ट पर टीम ने सीसीटीवी के आधार पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर कार बरामद कर ली।
Comment List