तेरह लाख का मोबाइल लुटेरा गिरफ्तार : टारगेट बनाकर करते थे लूट, चोरी की बाइक समेत 74 फोन बरामद
लूट के मोबाइल यूपी में साइबर अपराधियों को बेचते थे
शास्त्री नगर थाना इलाके में मंगलवार को दो मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया गया
जयपुर। शास्त्री नगर थाना इलाके में मंगलवार को दो मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के कब्जे से लूटे गए दो आईफोन समेत 74 महंगे मोबाइलों को जब्त कर वारदात में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया गया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा ने बताया कि आरोपित कासिम अली उर्र्फ कीटाणु (19) और शाहरुख उर्फ कालिया (19) छिमल नगर थाना रामगढ़ फिरोजाबाद यू.पी. हाल जेपी कॉलोनी भट्टा बस्ती जयपुर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से आईफोन समेत 74 एण्ड्रॉयड मोबाइल फोन और लूट में प्रयुक्त यूपी नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद की है।
लूट के मोबाइल यूपी में साइबर अपराधियों को बेचते थे
डीसीपी डोगरा ने बताया कि आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे उत्तरप्रदेश से पावरबाइक चुरा कर लाए और जयपुर में मोबाइल, पर्स, चेन, लैपटॉप आदि छीनते थे । आरोपित हाईवे पर ट्रक चालकों को उनका सामान गिरने की बोल रुकवाते और जब चालक पीछे जाकरदेखता तो मौका पाकर नगदी और मोबाइल समेत अन्य सामान लेकर भाग जाते । आरोपितोंंं ने लूटे गए मोबाइलोें को साईबर अपराधियों को बेचना कबूल किया है। अगर आधा घण्टा और देर हो जाती तो लूट का सारा माल उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद लेजाने वाले थे आरोपित। प्रकरण में अन्य वारदातों में पूछताछ जारी है।
Comment List