जयपुर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी : एयरपोर्ट अथॉरिटी फीडबैक की मेल आईडी पर आया था मेल
पूरे एयरपोर्ट परिसर की जांच जारी
एयरपोर्ट थाना इलाके में रविवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बिल्डिंग में विस्फोटक होने और ब्लास्ट की धमकी मिली
जयपुर। एयरपोर्ट थाना इलाके में रविवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बिल्डिंग में विस्फोटक होने और ब्लास्ट की धमकी मिली।
सूचना मिलते ही डॉग स्क्वॉड, एंटीबॉम्ब स्क्वॉड और डिफ़ेंस टीमों सहित दमकलें मौके पर पहुंची। हालांकि बिल्डिंग की तलाशी लेने के बाद कुछ भी संदिग्ध सामान हाथ नहीं लगा। नहीं एयरपोर्ट प्रशासन ने किसी भी फ्लाइट के शेड्यूल में कोई बदलाव किया।
एयरपोर्ट थाना प्रभारी एसआई संदीप बसेरा ने बताया कि पूरे एयरपोर्ट परिसर की जांच जारी है। फिलहाल कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। धमकी का मेल रविवार सुबह करीब 11 बजे एयरपोर्ट अथॉरिटी फीडबैक की मेल आईडी पर आया था। जिसमें लिखा था की बिल्डिंग में विस्फोटक रखा है। बाहर नहीं निकला तो मारे जाएंगे लोग।

Comment List