जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने का मिला धमकी भरा ईमेल
पूरे एयरपोर्ट एरिया में सीआईएसएफ द्वारा मास सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है, जिसमें लिखा है कि टर्मिनल बिल्डिंग में बम है, सभी मारे जाएंगे। धमकी के बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई।
जयपुर के साथ बड़ोदरा और पटना को भी ऐसे ही ई-मेल मिले है। इससे पहले कल दिल्ली एयरपोर्ट को मेल प्राप्त हुआ था।
एयरपोर्ट प्रशासन ने धमकी की जानकारी तुरंत प्रशासन को दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बम निरोधक दस्ता और बॉम्ब स्क्वार्ड एयरपोर्ट पर पहुंच चुके है। पूरे एयरपोर्ट एरिया में सीआईएसएफ द्वारा मास सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि राजस्थान पुलिस सर्तक है। उन्होंने कहा कि किसी सरफिरें व्यक्ति की करतूत है।
उल्लेखनीय है कि आज सुबह कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
(खबर लगातार अपडेट की जा रही है)

Comment List