किराए की स्कूटी से गैस सिलेण्डर चोरी करने वाली गैंग के तीन बदमाश और एक खरीदार गिरफ्तार
जब इन्हें रुपए मिल जाते हैं उनसे नशा करते
गिरफ्तार सरगना विनोद बसवाल के खिलाफ पूर्व से आधा दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने किराए पर स्कूटी लेकर रैकी कर सूने मकानोें से गैस सिलेण्डर चोरी करने वाली गैंग के तीन बदमाशों और एक खरीदार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सरगना विनोद बसवाल के खिलाफ पूर्व से आधा दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपित विनोद कुमार बसवाल (29) मालाखेड़ा अलवर हाल प्रताप नगर, सैफ अली (29) भदोई उत्तरप्रदेश हाल बीलवा शिवदासपुरा, क्रिश बालानी (21) प्रताप नगर और खरीदार हरीसिंह जाट (40) मानसरोवर का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि गत 16 अप्रेल को परिवादी महेन्द्र कुमार ने रिपोर्ट दी कि उसके मकान में से 15 अप्रेल को एक गैस सिलेण्डर, एक ड्रिल मशीन और दस हजार रुपए की नकदी चोरी हो गई। इस रिपोर्ट पर टीम ने जांच कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 20 सिलेण्डर जब्त कर लिए।
यूं करते थे वारदात
आरोपित प्रताप नगर में किराए का मकान लेकर रहते हैं और चोरी करने के लिए प्रताप नगर से पब्लिक ट्रांसपोर्ट से मानसरोवर प्लाजा शिप्रापथ पहुंचते हैं, जहां से किराए से स्कूटी मोटर साईकिल उपलब्ध करवाने वाली एजेन्सी से स्कूटी, मोटर साइकिल किराए पर लेकर सिलेण्डर चोरी करते हैं और फिर सिलेण्डर बेचने के बाद स्कूटी को वापस जमा करवा देते हें। जब इन्हें रुपए मिल जाते हैं उनसे नशा करते हैं।

Comment List