तकनीक के जरिए बाघों की दुनिया अब और करीब एनबीपी में लाइव दिखी बाघिन के परिवार की जिंदगी
एलईडी पर दिखी ‘रानी’ की ममता और शावकों की ‘अठखेलियां’, दैनिक नवज्योति ने सबसे पहले की थी खबर प्रकाशित
इस गतिविधि के जल्द शुरू होने को लेकर दैनिक नवज्योति ने 21 जुलाई को ‘शीघ्र ही पर्यटक देख सकेंगे रानी के शावकों को’ शीर्षक से सबसे पहले खबर प्रकाशित की थी।
जयपुर। राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क (एनबीपी) में बुधवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। यहां बाघिन ‘रानी’ और उसके पांच शावकों की हर मूवमेंट अब एलईडी स्क्रीन पर लाइव दिखाई जा रही हैं। यह प्रदेश का पहला ऐसा बायोलॉजिकल पार्क बन गया है, जहां इस तरह का बाघिन की फैमिली को लाइव दिखाया जा रहा है। इस गतिविधि के जल्द शुरू होने को लेकर दैनिक नवज्योति ने 21 जुलाई को ‘शीघ्र ही पर्यटक देख सकेंगे रानी के शावकों को’ शीर्षक से सबसे पहले खबर प्रकाशित की थी।
बाघों की दुनिया को लाए और करीब: वन विभाग ने तकनीक के इस प्रयोग से एक तरह से बाघों की दुनिया को पर्यटकों के करीब ला दिया है। पर्यटक और बच्चे स्क्रीन के सामने खड़े रहकर बाघिन की ममता और शावकों की चंचलता देखते रहे। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस एक्टिविटी शुरू करने का उद्देश्य पर्यटकों को रानी का बच्चों के साथ खेलने का अंदाज, उन्हें दुलारना और देखभाल करना जैसे दृश्य दिखे। डीसीएफ विजयपाल सिंह का कहना है कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ये व्यवस्था शुरू की गई है।

Comment List