बम ब्लास्ट से उड़ाने की धमकी को लेकर टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर हमला बोला, कहा- सरकारी भवनों को उड़ाने की धमकी चिंताजनक
सरकार मौन होकर ये सब देख रही
प्रदेश के 4 जिलों के सरकारी भवनों को बम ब्लास्ट से उड़ाने की धमकी मिलने पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने चिंता जाहिर करते हुए भजनलाल सरकार की कार्यशैली पर हमला बोला है
जयपुर। प्रदेश के 4 जिलों के सरकारी भवनों को बम ब्लास्ट से उड़ाने की धमकी मिलने पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने चिंता जाहिर करते हुए भजनलाल सरकार की कार्यशैली पर हमला बोला है।
जूली ने कहा है कि राजस्थान के टोंक, राजसमंद, पाली और भीलवाड़ा जिलों में कलेक्ट्रेट भवनों को बम ब्लास्ट से उड़ाने की धमकी मिलना अत्यंत गंभीर और चिंताजनक विषय है। दो दिन बाद देश के प्रधानमंत्री राजस्थान आने वाले हैं और उससे ठीक पहले चार जिलों में कलेक्ट्रेट भवनों को बम ब्लास्ट से उड़ाने की धमकी मिलना, प्रदेश की कानून-व्यवस्था की असलियत को उजागर करता है। आएं दिन मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, अधिकारीयों को धमकियां मिल रही है और सरकार मौन होकर ये सब देख रही है। आज सवाल सिर्फ सुरक्षा का ही नहीं, बल्कि सरकार की विफलता, सुस्त खुफिया तंत्र और जनता की सुरक्षा के भरोसे पर उठती आशंकाओं का है। मुख्यमंत्री जी आपका गृह विभाग कौन चला रहा है।

Comment List