परिवहन विभाग के पास 700 करोड़ का फंड, फिर भी सड़क सुरक्षा पर लापरवाही

राजस्थान कब अपनाएगा उड़ीसा मॉडल ?

परिवहन विभाग के पास 700 करोड़ का फंड, फिर भी सड़क सुरक्षा पर लापरवाही

राजस्थान परिवहन विभाग के पास 700 करोड़ रुपए का सड़क सुरक्षा कोष होते हुए भी इसका सही उपयोग नहीं हो पा रहा। विभाग केवल ट्रॉमा सेंटर्स पर फोकस कर रहा है, जबकि हादसों की रोकथाम पर ध्यान नहीं। विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि राजस्थान को उड़ीसा मॉडल अपनाना चाहिए, जहां ड्राइवरों की सख्त ट्रेनिंग से सड़क सुरक्षा बेहतर हुई है।

जयपुर। राजस्थान परिवहन विभाग के पास सड़क सुरक्षा कोष में करीब 700 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध है, लेकिन इसका सही उपयोग नहीं हो पा रहा है। जानकारी के अनुसार, सड़क सुरक्षा कोष में लगभग 500 करोड़ रुपए बकाया पड़े हैं, जबकि टोहास (ट्रक ऑपरेटर्स हाइवे एमिनिटीज सोसायटी) के खाते में करीब 200 करोड़ रुपए जमा हैं। यह राशि सड़क सुरक्षा, जागरूकता और हादसों की रोकथाम के लिए उपयोग की जानी चाहिए थी, लेकिन विभाग ने अब तक इन फंड्स का प्रभावी इस्तेमाल नहीं किया है।

विभाग वर्तमान में केवल ट्रॉमा सेंटर्स के सुदृढ़ीकरण पर ध्यान दे रहा है, यानी हादसे के बाद की व्यवस्थाओं पर फोकस है, जबकि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण, जागरूकता अभियान और सड़क सुरक्षा सुधार जैसे कदमों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि इन फंड्स का सही उपयोग किया जाए तो राज्य में सड़क हादसों की संख्या में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है। विभाग की यह निष्क्रियता कई सवाल खड़े करती है कि आखिर इतने बड़े कोष का लाभ आम जनता तक क्यों नहीं पहुंच रहा।

राजस्थान कब अपनाएगा उड़ीसा मॉडल ?

हरमाड़ा हादसे के बाद फिर सवाल उठ रहा है कि राजस्थान उड़ीसा जैसा मॉडल क्यों नहीं अपनाता ? उड़ीसा में भारी वाहनों के ड्राइवरों के लाइसेंस जारी करने से पहले सख्त ट्रेनिंग प्रक्रिया अपनाई जाती है। नया हैवी लाइसेंस पाने के लिए एक माह की आवासीय ट्रेनिंग अनिवार्य है, जिस पर परिवहन विभाग 26 हजार रुपए तक खर्च करता है। वहीं लाइसेंस नवीनीकरण के लिए ड्राइवरों को तीन दिन की रिफ्रेशर ट्रेनिंग दी जाती है, जिसकी लागत 4250 रुपए है। इसके अलावा, जो ड्राइवर गंभीर श्रेणी के सड़क हादसों में लिप्त पाए जाते हैं, उनके लिए विशेष "ओफेंडर कैटेगरी ट्रेनिंग" अनिवार्य की गई है। उड़ीसा सरकार हर साल ड्राइवर ट्रेनिंग पर करीब 45 करोड़ रुपए खर्च करती है, जिससे सड़क सुरक्षा में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

Read More परिवहन विभाग का प्रवर्तन हुआ डिजिटल : बिना परमिट-टैक्स वाले वाहनों के ऑनलाइन चालान शुरू, ओवरलोड वाहनों को भी ई-डिटेक्शन प्रणाली से जोड़ने की तैयारी 

इसके विपरीत राजस्थान में अब तक ड्राइवरों की ट्रेनिंग को लेकर ठोस पहल नहीं हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर प्रदेश ड्राइवरों की स्किल ट्रेनिंग और नियमित रिफ्रेशर को अनिवार्य कर दे, तो सड़क हादसों की संख्या में बड़ी कमी लाई जा सकती है। परिवहन विभाग के लिए अब वक्त है कि वह इस दिशा में ठोस कदम उठाए।

Read More बेटी की हत्या के आरोपी पिता को कोर्ट ने सुनाई तालीबानी सजा, जानें पूरा मामला

Post Comment

Comment List

Latest News

निर्माण कार्य के दौरान बिल्डिंग के झुकने का मामला : जल्द गिराई जाएगी बिल्डिंग, प्रशासन सतर्क निर्माण कार्य के दौरान बिल्डिंग के झुकने का मामला : जल्द गिराई जाएगी बिल्डिंग, प्रशासन सतर्क
एसीपी मालवीय नगर विनोद शर्मा ने बताया कि सुरक्षा कारणों के चलते पेट्रोल पम्प को भी बंद करा दिया गया...
उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई सर्दी : खेतों में पाला पड़ना शुरू, फसलों को नुकसान
शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग
नागरिक-पुलिस सहयोग : निजी हाई स्कूल में 'सेल्फ-डिफेंस और कम्युनिटी पुलिसिंग' पर हुआ प्रभावशाली सत्र; विद्यार्थियों ने भूमिका अभिनय से दिया जन सहभागिता का संदेश
देश सेवा को समर्पित : राजस्थान गृह रक्षा का 63वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न,जयपुर में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
कांग्रेस की दिल्ली में महारैली की तैयारियों को लेकर बैठक : डोटासरा ने दिए नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश, राजस्थान से 50 हजार लोग होंगे शामिल
हवाई यात्रा के अभूतपूर्व संकट की जिम्मेदारी ले सरकार : यह संकट सरकार के एकाधिकार की नीति का पहला नमूना, शशिकांत सेंथिल ने कहा- सरकार जारी करे श्वेत-पत्र