94 हजार किमी हुई यात्रा, 82 लाख लोगों से हुआ संपर्क सरकार के खिलाफ 14 लाख शिकायतें मिली: शेखावत

15-31 दिसम्बर तक विधानसभाओं में होंगी बड़ी रैलियां, घर-घर जाएंगे भाजपाई

94 हजार किमी हुई यात्रा, 82 लाख लोगों से हुआ संपर्क सरकार के खिलाफ 14 लाख शिकायतें मिली: शेखावत

सरकार में डिप्टी सीएम रहते सचिन पायलट के विधायकोंं सहित मानेसर जाने के प्रकरण के वक्त शेखावत की आवाज बताकर विधायक खरीद फरोख्त के जारी हुए कथित ऑडियो पर उन्होंने कहा कि कोर्ट ने आवाज के नमूने को लेकर राज्य की अपील खारिज कर दी।

ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। भाजपा की जनाक्रोश यात्रा के तहत मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक जनाक्रोश यात्रा के रथ 94 हजार किमी की यात्रा तय कर चुके हैं। वहीं 82 लाख 75 हजार आमजन से भाजपाइयों ने संपर्क किया है। वहीं रथ और वेब पोर्टल के जरिए जनता ने भाजपा को 14 लाख शिकायतें सरकार के खिलाफ की है। इनमें 3 लाख वेब पोर्टल पर हुई है। भाजपा ने यात्रा के दौरान 8367 नुक्कड़ सभाएं और चौपालें की हैं। जनसंपर्क के दौरान 75 लाख भाजपाइयों ने सरकार के खिलाफ जारी आरोप पत्र बांटे जा चुके हैं। जनता में सरकार के खिलाफ घनघोर आक्रोश है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दूसरे चरण में 15 से 31 दिसम्बर के बीच भाजपाई विधानसभा वार बड़ी सभाएं करेंगे। इन सभाओं में प्रदेश के अलावा केन्द्रीय नेता भी जाएंगे। इसके साथ ही बूथों पर महासंपर्क अभियान भी इस अवधि में चलेगा। भाजपाई घर-घर जाकर आमजन को सरकार के जंगलराज, कुशासन और भ्रष्टाचार के बारे में बताएंगे। 

संजीवनी घोटाले व ऑडियो मामले में मेरा चरित्र हनन कर रही सरकार
सरकार में डिप्टी सीएम रहते सचिन पायलट के विधायकोंं सहित मानेसर जाने के प्रकरण के वक्त शेखावत की आवाज बताकर विधायक खरीद फरोख्त के जारी हुए कथित ऑडियो पर उन्होंने कहा कि कोर्ट ने आवाज के नमूने को लेकर राज्य की अपील खारिज कर दी। सरकार की दर्ज एफआईआर में उनके ही लोग फंसे थे तो एफआर लगा दी गई, लेकिन फिर भी कांग्रेस बार-बार मुझ पर आवाज के नमूने नहीं देने, यहां-वहां भागने के आरोप लगाती रहती है। जबकि मैं आए दिन प्रदेश और जयपुर आता हूं। कानूनन मुझ पर कोई केस नहीं बनता। केवल कांग्रेस और सरकार मेरा चरित्र हनन करने की कोशिश करती है। इसी तरह संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी घोटाला मामले में भी उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। मेरा चॉर्जशीट, सप्लीमेंट चॉर्जशीट तक में नाम नहीं है। कहीं नाम हो तो सरकार कार्रवाई करें, लेकिन झूठे आरोप लगाकर यहां भी चरित्र हनन की कोशिश हो रही है। 

सरकार रेवड़ियां बांट रही, पानी के कनेक्शन देने को पैसे नहीं
शेखावत ने केन्द्र की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार के वक्त केन्द्र की योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रदेश टॉप के राज्यों में आता था, लेकिन अब सरकार जानबूझकर इन्हें क्रियान्वित कर जनता को फायदा नहीं दे रही है। इसके कारण केन्द्रीय योजनाओं का फायदा जनता को नहीं मिल रहा है। जल जीवन मिशन जब शुरू हुआ था तो देश में 19 करोड़ घरों में से 3 करोड़ घरों में जल कनेक्शन थे। अब 10.70 करोड़ और घरों में जल कनेक्शन मिल चुके हैं। राजस्थान को योजना के तहत 27 हजार करोड़ रुपए दिए गए। अपने हिस्से के पैसे जल कनेक्शनों में नहीं लगाए। केवल 5 हजार करोड़ ही खर्च हुए। जहां देश के कई राज्य 100 फीसदी कनेक्शन दे चुके हैं, राजस्थान की 42 में से 21 हजार गांव तो ऐसे हैं जहां अभी तक काम ही शुरू नहीं हुआ है। जिला तो छोड़ो एक ब्लॉक भी ऐसा नहीं है, जहां पूरा काम हो चुका हो। सरकार यहां पैसे नहीं होने की बात कहती है, लेकिन रेवड़ियां बांटने के लिए पैसे हैं, अब जल्द स्मार्ट फोन बांटे जा रहे हैं। 

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश