एयरपोर्ट से अब भी कई बड़े शहरों के लिए उड़ानें नहीं, इंतजार में यात्री
धार्मिक महत्व के जम्मू के लिए भी हवाई सेवा उपलब्ध नहीं
ऐसे में यात्रियों को दूसरे शहरों से होकर यात्रा करनी पड़ती है, जिससे समय और धन दोनों का व्यय बढ़ता है।
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट से विमान सेवाओं के विस्तार की मांग लगातार उठ रही है। वर्तमान में यहां से देश के 21 शहरों के लिए ही हवाई सेवाएं संचालित हो रही हैं, लेकिन कई धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण शहरों के लिए अब तक उड़ानें शुरू नहीं हुई हैं। श्रीनगर जैसे पर्यटन स्थल के लिए कोई सीधी फ्लाइट नहीं है, जबकि धार्मिक महत्व के जम्मू के लिए भी हवाई सेवा उपलब्ध नहीं है।
इसके अलावा पटना और नागपुर जैसे बड़े शहरों के लिए भी यात्रियों की मांग के बावजूद उड़ानें नहीं हैं। अमृतसर और भोपाल जैसे ऐतिहासिक और राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शहरों के लिए भी सीधी सेवाएं नहीं मिल रही हैं। ऐसे में यात्रियों को दूसरे शहरों से होकर यात्रा करनी पड़ती है, जिससे समय और धन दोनों का व्यय बढ़ता है।

Comment List