रेफरेंस की फाइल में उलझा इलाज : झुलसी बच्ची पांच दिन से डॉक्टर के इंतजार मे, परिजन इलाज के अभाव में परेशान

सरकारी अस्पतालों के लचर सिस्टम की गंभीर तस्वीर पेश

रेफरेंस की फाइल में उलझा इलाज : झुलसी बच्ची पांच दिन से डॉक्टर के इंतजार मे, परिजन इलाज के अभाव में परेशान

जयपुर के सरकारी अस्पतालों की रेफरेंस व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में। आग से झुलसी छह साल की मासूम बच्ची पिछले पांच दिनों से इलाज और विशेषज्ञ डॉक्टर के इंतजार में तड़प रही। बच्ची के शरीर के नाजुक हिस्से और दोनों पैर बुरी तरह झुलस गए हैं, लेकिन एसएमएस अस्पताल से जे.के. लोन हॉस्पिटल भेजे गए रेफरेंस के बावजूद समय पर उपचार नहीं मिल पाया।

जयपुर। राजधानी जयपुर के सरकारी अस्पतालों की रेफरेंस व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। आग से झुलसी छह साल की मासूम बच्ची पिछले पांच दिनों से इलाज और विशेषज्ञ डॉक्टर के इंतजार में तड़प रही है। बच्ची के शरीर के नाजुक हिस्से और दोनों पैर बुरी तरह झुलस गए हैं, लेकिन एसएमएस अस्पताल से जे.के. लोन हॉस्पिटल भेजे गए रेफरेंस के बावजूद समय पर उपचार नहीं मिल पाया। घटना 30 दिसंबर की शाम सांगानेर क्षेत्र की है। घर में दीया-बत्ती करते समय जलती माचिस की तीली बच्ची के कपड़ों पर गिर गई, जिससे आग लग गई। परिजन उसे तुरंत एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां बर्न वार्ड में भर्ती कर प्राथमिक इलाज किया गया। कुछ समय बाद बच्ची की हालत बिगड़ने लगी और तेज बुखार आ गया। इस पर प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने जे.के. लोन अस्पताल के लिए रेफरेंस लिख दिया।

परिजन दो दिन तक रेफरेंस लेकर जे.के. लोन अस्पताल के चक्कर काटते रहे, लेकिन कोई विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं मिला। तीसरे दिन एक रेजिडेंट ने कुछ दवाइयां लिख दीं। हैरानी की बात यह है कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई सीनियर बाल रोग विशेषज्ञ बच्ची को देखने नहीं पहुंचा। परिजन इलाज के अभाव में परेशान हैं और बच्ची लगातार दर्द व बुखार से जूझ रही है। यह मामला सरकारी अस्पतालों के लचर सिस्टम की गंभीर तस्वीर पेश करता है।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

जगतपुरा में आर्मी डे परेड की पहली रिहर्सल आज : डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने की संभावना, विशेष होगी यातायात व्यवस्था जगतपुरा में आर्मी डे परेड की पहली रिहर्सल आज : डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने की संभावना, विशेष होगी यातायात व्यवस्था
जयपुर के जगतपुरा महल रोड पर आर्मी डे परेड की पहली रिहर्सल सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक...
आज का भविष्यफल   
नर बाघ टी-2408 का सफलतापूर्वक मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व स्थानांतरण, बाघ के स्वास्थ्य की निरंतर निगरानी
महिंदा राजपक्षे के बेटे ने की भारत से दक्षिण एशिया में बड़ी भूमिका निभाने की अपील, श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे नमल राजपक्षे वर्तमान में हैं सांसद 
जेडीसी की पहल, आमजन हो रहे हैं लाभांवित : ई-जनसुनवाई, घर बैठे समस्याओं का किया जा रहा है समाधान
बास बदनपुरा स्थित एक गोदाम पर की कार्रवाई : एक लाख का जुर्माना, शहर में गंदगी फैलाने और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग करने पर सख्त एक्शन
निगम का चला बुलडोजर : 25 ट्रक सामान जब्त, 38,500 रुपए का वसूला जुर्माना ; 60 से ज्यादा जगहों पर हटाए कब्जे