अवैध हथियारों से शादी में हवाई फायरिंग करने वाले 2 आरोपी धरे : हवा की जगह दोस्त के जांघ में गोली लगी, मौके से हुए फरार
फायरिंग के बारे में पूछताछ कर रही है
दोनों आरोपितों पर पांच अलग-अलग मामलों में प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं। पुलिस आरोपितों से अवैध हथियार रखने और फायरिंग के बारे में पूछताछ कर रही है।
जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में शादी समारोह में अवैध हथियार से हवाई फायर करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के फायर करने से उन्हीं के दोस्त के जांघ में गोली लग गई। जिस पर मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि आरोपी शाहिल कुरैशी उर्फ दुर्लभ मेवाती (19) इंदिरा ज्योति नगर भट्टा बस्ती और तैयब पठान (24) इंदिरा ज्योति नगर भट्टा बस्ती को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार देशी कट्टा बरामद किया है। दोनों आरोपितों पर पांच अलग-अलग मामलों में प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं। पुलिस आरोपितों से अवैध हथियार रखने और फायरिंग के बारे में पूछताछ कर रही है।
डीसीपी अमित ने कहा कि पर्चा बयान के दौरान गोली लगने से घायल मोहम्मद आशिफ को अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसने बताया कि आरोपित उसके बचपन के दोस्त हैं। जो अल्का सिनेमा के पीछे गार्डन में उसकी बहन की शादी में आए थे। वह दुलर्भ मेवाती के साथ कुर्सी पर बैठा था। तैयब पठान ने कमर में लगा देशी कट्टा निकाल कर हवाई फायर करना चाहा पर हुआ नहीं। जिस पर बगल में बैठे दुलर्भ मेवाती ने उससे कट्टा लेकर हवाई फायर का प्रयास करने लगा, तो उसने रोका। जब दुलर्भ मेवाती ने फायर करते समय हाथ नीचे किया, तो गोली उसकी जांघ में जा लगी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

Comment List