स्वदेश दर्शन योजना के तहत 140 करोड़ रूपये के दो मेगाप्रोजेक्ट स्वीकृत
प्रोजेक्ट के तहत बूंदी के केशोरायपाटन और जोधपुर में आधारभूत पर्यटन विकास कार्य करवाएं जायेगे
प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। जल्द ही स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अन्तर्गत प्रदेश में दो प्रोजेक्टों पर काम शुरू किया जाएगा।
जयपुर। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। जल्द ही स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अन्तर्गत प्रदेश में दो प्रोजेक्टों पर काम शुरू किया जाएगा। इन प्रोजेक्टों की प्रभावी क्रियान्विति के लिए केंद्रीय पर्यटन मन्त्रालय द्वारा राज्य में मैसर्स IPE Global Ltd नई दिल्ली को कंसलटेंट नियुक्त किया गया है। राजस्थान पर्यटन विभाग और मैसर्स IPE Globle कंसलटेंट फर्म के मध्य मंगलवार को पर्यटन भवन में एक अनुबन्ध निष्पादित किया गया।
इस अवसर पर पर्यटन निदेशक डॉ रश्मि शर्मा बताया कि स्वदेश दर्शन योजना के तहत 140 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए है। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत बूंदी के केशोरायपाटन और जोधपुर में आधारभूत पर्यटन विकास कार्य करवाएं जायेगे। इन प्रोजेक्टों की कियान्विति से जनसुविधाओं का विकास किया जाएगा। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही रोजगार के नवीन अवसर सृजित होंगे। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक राजेश कुमार शर्मा, उप निदेशक अजीत सिह, मैसर्स IPE Global Ltd., नई दिल्ली की प्रतिनिधि कोमल अग्रवाल, रूपाली साहू सहित पर्यटन विभाग के अधिकारी उपस्थिति रहे।

Comment List