अधिकारियों के गलत जवाब देने के मुद्दे पर सदन में हुआ हंगामा
मंत्री की तरफ से गलत जवाब दिया गया
सदन में एक बार फिर अधिकारियों की गलत जानकारी देने का मामला गूंजा।
जयपुर। सदन में एक बार फिर अधिकारियों की गलत जानकारी देने का मामला गूंजा। खानपुर विधानसभा क्षेत्र में श्मशान में कब्रिस्तान भूमि हेतु आवंटन को लेकर उठे प्रश्न के बाद यह मुद्दा गूंजा।
विधायक सुरेश गुर्जर ने कहा कि मंत्री की तरफ से गलत जवाब दिया गया है। इस पर सत्ता पक्ष ने आपत्ति जताते हुए कहा कि हर जवाब गलत नहीं हो सकता। बार-बार यह कहा जा रहा है कि गलत जवाब दिया गया है। अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें। इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि अगर जवाब गलत की जानकारी दी गई है तो कार्रवाई क्यों नहीं?
स्पीकर देवनानी ने कहा कि अगर जवाब गलत लगता है, तो आप नियमों में आकर मुझे अपनी बात बताएं आपको सही उत्तर दिलवाया जाएगा। इसके बाद सदन में हुई जोरदार बहस में भाजपा विधायक कैलाश वर्मा और कांग्रेस विधायक का रोहित बोहरा आमने-सामने हो गए। विधानसभा में हंगामे के दौरान विपक्ष के सदस्य सत्ता पक्ष के विधायकों के आरोपों पर हंगामा करते रहे।
Comment List