एफआईआर डाउनलोड कर मामले में मदद का आश्वासन देकर करता था ठगी, आरोपी गिरफ्तार
शातिर ठग को मुरलीपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है
मुरलीपुरा थाने के कांस्टेबल पूरण को मिले इनपुट के आधार पर पड़ताल की गई, तो आरोपी पकड़ में आया गया। आरोपी के मोबाइल में बीस से ज्यादा एफ आईआर डाउनलोड की हुई मिली है।
जयपुर। पुलिस के सीसीटीएनएस पोर्टल से अलग-अलग थानों की एफ आईआर डाउनलोड कर पीड़ित और आरोपी पक्ष को केस में मदद करने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले शातिर ठग को मुरलीपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी राजेन्द्र प्रसाद मीणा मूनपुर राजगढ़ अलवर का रहने वाला है। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि मुरलीपुरा थाने के कांस्टेबल पूरण को मिले इनपुट के आधार पर पड़ताल की गई, तो आरोपी पकड़ में आया गया। आरोपी के मोबाइल में बीस से ज्यादा एफ आईआर डाउनलोड की हुई मिली है।
ऐसे आया गिरफ्त में
आरोपी ने महिला थाने में दर्ज एफ आईआर को डाउनलोड कर उसमें से मोबाइल नंबर निकालकर संपर्क कर कहा कि मैं आपके मुकदमे में विशेष अनुसंधान अधिकारी नियुक्त हुआ हूं। मामले में मदद करने का झांसा देकर 40 हजार रुपए हड़प लिए। डीसीपी कुमार ने बताया कि आरोपी के मोबाइल की हिस्ट्री, कॉल डिटेल व बैंक खातों की ट्रांजेक्शन डिटेल चैक करवाई जाएगी। जिससे पता चल सके कि आरोपी इस तरह की वारदात कब से कर रहा था और किन-किन लोगों से ठगी कर चुका है। साथ ही अलवर पुलिस से आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड मांगा गया है। ठगी के लिए आरोपी परिवादी और आरोपी पक्ष से संपर्क करने के बाद मदद का झांसा देकर रुपए पैसे मांगता था। आरोपी के क्यूआर कोड भेजकर रुपए ऑनलाइन लेता था।
Comment List