पीसीसी में चलाया राहुल गांधी का वीडियो : गोविंद डोटासरा भी रहे मौजूद, जिला स्तर पर इसी विषय पर होगा कार्यक्रम
कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे
पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा सहित अनेक कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता इस अवसर पर मौजूद रहे। जिला स्तर पर इसी विषय पर कार्यक्रम होगा।
जयपुर। पीसीसी मुख्यालय में वोट चोरी के मुद्दे पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के रखे गए तथ्यों को वीडियो के माध्यम से दिखाया गया। पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा सहित अनेक कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता इस अवसर पर मौजूद रहे। जिला स्तर पर इसी विषय पर कार्यक्रम होगा।
कार्यक्रम के दौरान चीफ विप विधायक रफीक खान, पीसीसी महासचिव ललित तूँनवाल, जसवंत गुर्जर, मीडिया चेयरमैन स्वर्णिम चतुर्वेदी , महासचिव आरसी चौधरी, राजेंद्र मुंड,सोशलमीडिया चेयरमैन सुमित भगासरा, जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आरआर तिवारी, ओबीसी विभाग अध्यक्ष हरसाय यादव, विधी विभाग अध्यक्ष कुलदीप पुनिया, पूर्व उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा, सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comment List