श्री गंगा माता मंदिर और श्री बिहारी जी मंदिर में अब होगा साप्ताहिक महाआरती कार्यक्रम
झांकियों का भी आयोजन किया जाएगा
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि 8 अगस्त से श्री बिहारी जी मंदिर पर सांय 5 बजे से भजन संध्या और महाआरती का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह मुख्य अतिथि और भरतपुर जिला कलेक्टर आलोक रंजन विशिष्ट अतिथि होंगे।
जयपुर।पर्यटन विभाग द्वारा धार्मिक और घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भरतपुर जिले के श्री गंगा माता मंदिर और श्री बिहारी जी मंदिर में प्रत्येक सप्ताह साप्ताहिक महाआरती कार्यक्रम होगा। प्रत्येक मंगलवार को श्री बिहारी जी मंदिर और प्रत्येक गुरुवार श्री गंगा माता मंदिर में स्थानीय भजन गायकों और भजन मंडलियों के माध्यम से संकीर्तन कार्यक्रमों, महाआरती और फूल-बंगला झांकियों का आयोजन किया जाएगा।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि 8 अगस्त से श्री बिहारी जी मंदिर पर सांय 5 बजे से भजन संध्या और महाआरती का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह मुख्य अतिथि और भरतपुर जिला कलेक्टर आलोक रंजन विशिष्ट अतिथि होंगे।
Comment List