लोगों पर सवार सनकीपन : पहले दी सुसाइड करने की सूचना, पकड़ा गया तो कहा- मजाक कर रहा था
सुसाइड करने की पोस्ट डाल रहा है
एटीएस और कंट्रोल से मिले नंबरों की लोकेशन निकाली तो सिम उमेश चंद के नाम निकली, तो पुलिस उसके गांव मिलकपुर पहुंची।
जयपुर। लोगों पर किस तरह सनकीपन सवार होता है, इसकी एक बानगी सामने आई। भरतपुर जिले के एक युवक ने पहले तो जयपुर एटीएस को सूचना दी कि वह आत्महत्या कर रहा है और जब पकड़ा गया, तो बोला कि मैं तो मजाक कर रहा था। भरतपुर जिले की उच्चैन थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी गिर्राज सिंह के अनुसार सुसाइड की झूठी सूचना देने के मामले में अनूप पुत्र उमेश चंद निवासी मिलकपुर भरतपुर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार भरतपुर कंट्रोल केंद्र और जयपुर एटीएस से सूचना मिली थी कि एक युवक ने सुसाइड करने की धमकी देते हुए कॉल किया है। वह युवक सोशल मीडिया पर भी सुसाइड करने की पोस्ट डाल रहा है।
इस पर एटीएस और कंट्रोल से मिले नंबरों की लोकेशन निकाली तो सिम उमेश चंद के नाम निकली, तो पुलिस उसके गांव मिलकपुर पहुंची। पुलिस ने उससे सुसाइड करने का कारण पूछा और फोन नंबर बताएं, तो वह चौंक गया और कहा कि यह नंबर तो उसका बेटा अनूप के पास है। इसके बाद पुलिस ने घर में ही मौजूद अनूप से पूछताछ की। अनूप ने बताया कि उसने जयपुर एटीएस को कॉल कर सुसाइड करने की झूठी सूचना दी थी। उसने कहा कि वह यह देखना चाह रहा था कि पुलिस क्या कार्रवाई करती है। मुझे किसी प्रकार का तनाव नहीं है और न ही मुझे कोई मारना चाहता है। मैंने मजाक-मजाक में जयपुर एटीएस को कॉल कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने अनूप को गिरफ्तार कर लिया गया।

Comment List