सुसाइड नोट लिख महिला ने जलमहल में कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास

पहले से लिखा मिला सुसाइड नोट

सुसाइड नोट लिख महिला ने जलमहल में कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास

मैं चाहती तो उसे जीते जी जेल में बंद करवा सकती थी, क्योंकि मैंने बहुत बार कानून के दरवाजे खटखटाए, लेकिन मेरी बात को किसी ने नहीं सुना। अब कोई बात नहीं मैं उस टाइम गलत थी, इसलिए मैंने आत्महत्या करना सही समझा। 

जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में रविवार दोपहर एक महिला ने छलांग लगाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। महिला ने खुदकुशी करने से पहले खुद की परेशानियों से भरा एक सुसाइड नोट लिखा था। महिला के कूदने के दौरान जलमहल की पाल पर मौजूद लोगों ने उसको पानी से बाहर निकाला और ब्रह्मपुरी पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती पुलिस ने बताया कि नीतू (21) गोविन्द नगर पश्चिम ब्रह्मपुरी की रहने वाली है। वह रविवार दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे अपने घर से पैदल-पैदल जलमहल की पाल पर पहुंच गई। वह कुछ देर तक लोगों को देखते हुए पाल पर इधर-उधर घूमती रही। जैसे ही उसे मौका लगा तो नजर बचाकर पानी में छलांग लगा दी। पानी में डूबते देख कुछ लोगों ने उसको बाहर निकाल लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। 

पहले से लिखा मिला सुसाइड नोट: 
महिला के पास एक सुसाइड नोट मिला, जिसे वह अपने साथ लेकर आई थी। इसमें लिखा कि मेरे घर में रोज पति से लड़ाई होना और उसका मुझ पर हाथ उठाना तथा पूरी-पूरी रात मुझे घर से बाहर निकाल देना। इस वजह से मैंने परेशान होकर अपनी जान ही ले ली। इसमें किसी की कोई गलती नहीं है। ये सब सिर्फ  मेरी गलती की वजह से हुआ है। मुझे इस दुनिया में जन्म नहीं लेना चाहिए था। पर कोई बात नहीं मेरे पति पर अगर कानूनी कार्रवाई की जाएगी तो वो मुझे नहीं करवानी, क्योंकि मैं अपने पति, बच्चे से बहुत प्यार करती हूं। बस सिर्फ  मैं चाहती हूं कि उसे सिर्फ  एक दिन के लिए जेल में बंद रखा जाए ताकि उसका घमंड चूर-चूर हो सके। क्योंकि वो हमेशा कहता था कि मुझे कोई जेल में बंद नहीं करवा सकता। मैं चाहती तो उसे जीते जी जेल में बंद करवा सकती थी, क्योंकि मैंने बहुत बार कानून के दरवाजे खटखटाए, लेकिन मेरी बात को किसी ने नहीं सुना। अब कोई बात नहीं मैं उस टाइम गलत थी, इसलिए मैंने आत्महत्या करना सही समझा। 

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई