हनुमानगढ़ में भारी बारिश से हालात खराब : कई जिलों में अलर्ट, मलबे में दबकर महिला की मौत
भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की है
सुबह से धूप छांव का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तेज बारिश का दौर अगले 5 दिन तक जारी रह सकता है।
जयपुर। प्रदेश में मानसून की बारिश का दौर लगातार जारी है। इसके असर से कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश हो रही है। राजस्थान के हनुमानगढ़ में लगातार 9 घंटे की बारिश के बाद हालात खराब हो गए। घर, कलेक्टर-एसपी ऑफिस में पानी भर गया। मंगलवार देर रात मकान की छत गिर गई। उसके मलबे में दबकर महिला की मौत हो गई। उधर प्रदेश में अब तक सामान्य से 128 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है। बुधवार को भी मौसम विभाग ने जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर सहित 25 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी जयपुर में सुबह से धूप छांव का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तेज बारिश का दौर अगले 5 दिन तक जारी रह सकता है।
बीसलपुर में पानी की आवक धीमी
बीसलपुर बांध में पिछले 24 घंटे में बुधवार सुबह 6 बजे तक 2 सेंटीमीटर पानी आया। इसके बाद सुबह 6 बजे तक बांध का जलस्तर 313.88 आरएल मीटर पर पहुंच गया। इससे बांध में पानी का 27.460 टीएमसी में भराव हो गया है, जो बांध की कुल भराव क्षमता 38.703 का 70.95 फीसदी है। इसके साथ ही बांध के भराव क्षेत्र में बहने वाली त्रिवेणी नदी 2.80 मीटर की स्पीड से बह रही है।
भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग केंद्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल व झारखंड क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है तथा इसके आगामी 2-3 दिनों में धीरे-धीरे प.उ.प. दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। आज व कल भरतपुर, कोटा, जयपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने तथा भरतपुर संभाग में एक तो स्थान पर कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

Comment List