अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा महिलाओं का सम्मान, पिंक परिधानों में नजर आएगी नारी शक्ति

आयोजन का थीम “गुलाबी नगरी की तर्ज पर गुलाबी” रखा 

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा महिलाओं का सम्मान, पिंक परिधानों में नजर आएगी नारी शक्ति

विशेष अवसर पर महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाया जाएगा और समानता व जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरणादायक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

जयपुर। राजस्थान प्रदेश माली-सैनी महासभा (रजि.) और नृत्यम सोशल व कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में पहली बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाया जाएगा और समानता व जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरणादायक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

कार्यक्रम आयोजक काजल सैनी ने बताया कि पहली बार अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजस्थान प्रदेश माली-सैनी महासभा रजि. और नृत्यम सोशल व कल्चरल आर्गनाइजेशन के तत्वाधान में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन 8 मार्च को पिंकसिटी प्रेस क्लब नारायण सिंह सर्किल जयपुर में एक बजे से किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की थीम पिंक रखी गई है, जिसके तहत सभी महिलाओं को पिंक रंग के परिधानों में आना आवश्यक होगा। कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना और सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रक्रिया में टीम की ओर से पोस्टर का विमोचन किया गया है।

आयोजन का थीम “गुलाबी नगरी की तर्ज पर गुलाबी” रखा :

Read More कच्चे घर में आग लगने से दो नाबालिग बहनें जिंदा जलीं : शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका, 15 बकरियां भी जलकर मरीं

कार्यक्रम से जुड़ी मीनाक्षी सैनी टीना सैनी ने बताया कि इस आयोजन का थीम “गुलाबी नगरी की तर्ज पर गुलाबी” रखा गया है, जो न केवल शहर की पहचान को दर्शाता है। बल्कि महिलाओं की शक्ति, सौंदर्य और आत्मविश्वास का प्रतीक भी है। कार्यक्रम में कई जानी मानी हस्तियाँ और विशिष्ट जन आमंत्रित हैं, जिनमें शहर सांसद  मंजू शर्मा ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड,जयपुर नगर निगम हेरिटेज महापौर कुसुम यादव, पद्मश्री गुलाबो सपेरा, पूर्व सचिव खेल बोर्ड एवं सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर डॉ. प्रीति शर्मा सहित अन्य लोग शामिल है। जिससे यह कार्यक्रम और भी खास बन जाएगा।

Read More वैर विधायक बहादुर सिंह कोली को आया हार्ट अटैक, एसएमएस में भर्ती

कार्यक्रम से जुड़ी पूजा विनीत ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। कला, संगीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से यह आयोजन महिलाओं के उत्साह, रचनात्मकता और सामाजिक योगदान को उजागर करेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल महिलाओं के प्रति सम्मान और संवेदना व्यक्त करना है, बल्कि उन्हें सशक्त बनाकर समाज में उनकी भूमिका को और अधिक मजबूत करना भी है। जयपुर की गुलाबी छवि के अनुरूप इस आयोजन में सभी वर्गों की महिलाओं के लिए प्रेरणा का संदेश निहित है।

Read More विक्रम भट्ट, पत्नी और गवाहों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ, 700 वेंडरों की आवश्यकता बता वसूले रुपए कोई निकला चालक तो कोई मामूली आर्टिस्ट

Post Comment

Comment List

Latest News

हरियालो राजस्थान कॉनक्लेव : भजनलाल शर्मा ने किया पर्यावरण प्रदर्शनी का उद्घाटन, हरित नीतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना कॉनक्लेव का उद्देश्य हरियालो राजस्थान कॉनक्लेव : भजनलाल शर्मा ने किया पर्यावरण प्रदर्शनी का उद्घाटन, हरित नीतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना कॉनक्लेव का उद्देश्य
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरुवार को होटल मैरियट में आयोजित हरियालो राजस्थान: पर्यावरण कॉनक्लेव...
Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी
दिल्ली में कोहरे का असर : दृश्यता कम होने से 27 उड़ानें रद्द, कई फ्लाइटों में देरी
केंद्र से 2000 करोड़ हासिल करने की तैयारी, SASCI अर्बन रिफॉर्म्स को लागू करने पर मंथन
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज : हंसी, रोमांस और इमोशनल ड्रामा का लगेगा तड़का, जानें रिलीज डेट 
राज्यपाल की राम. वी. सुतार के निधन पर शोक संवेदना, कहा- भारतीय कला के महान कलाकार थे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्र के नाम संदेश, 'टैरिफ' के फायदों सहित अपनी आर्थिक उपलब्धियों को गिनाया