फायर लाइसेंस और एनओसी नहीं लेने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई : यादव
268 भवनों को जारी किए नोटिस
ऐसे में शाखा के अधिकारी अलर्ट मोड़ पर रहे। किसी भी परिस्थिति में जान माल को नुकसान नहीं हो, इसके लिए लगातार प्रयास कोई जाएं।
जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज महापौर कुसुम यादव ने कहा कि निगम हेरिटेज क्षेत्र में बिना फायर लाईसेंस और एनओसी नहीं लेने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभी निगम क्षेत्र में 268 भवनों को इस संबंध में नोटिस जारी किए गए हैं। निगम हेरिटेज मुख्यालय में फायर समिति की सोमवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर यादव ने कहा कि अभी गर्मी का मौसम चल रहा है और लाइसेंस के दायरे मे आने वाले भवन स्वामियों को फायर का लाईसेंस लेना अनिवार्य है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि भीषण गर्मी के दौर में आगजनी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में शाखा के अधिकारी अलर्ट मोड़ पर रहे। किसी भी परिस्थिति में जान माल को नुकसान नहीं हो, इसके लिए लगातार प्रयास कोई जाएं।
समिति चेयरमैन जितेन्द्र लखवानी ने कहा कि फायर लाइसेंस नहीं लेने या एनओसी रिन्यू नहीं कराने वाले भवनों पर सीजर की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को परकोटे के बाजारों में अग्निशमक सिस्टम को मजबूत करने के निर्देश दिए। पुरोहित जी का कटला, हल्दियों व घी वालों का रास्ता, दीनानाथ जी की गली आदि संकरी जगहों पर राहत कार्य में बहुत समस्या आती है। जिसके निस्तारण के लिए शाखा को अपने संसाधन मजबूत करने होंगे।

Comment List