महावीर जयंती पर निकाली शोभा यात्रा, घरों पर फहराया पचरंगा जैन ध्वज
समाज जन की सहभागिता रही
सभी कार्य शिखर चंद जैन ने विधि विधान पूर्वक सम्पर्क कराया । भगवान की आरती करने के बाद समाज ने साधु सन्तों की मौजूदगी में राम लीला मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सहभागिता की।
जयपुर। जनकपुरी ज्योतिनगर जैन मन्दिर में भगवान महावीर की 2623वाँ जयंती भक्ति भाव के साथ मनाई गई। प्रातः मन्दिर में उत्तर की वेदी में विराजित भगवान महावीर की प्रतिमा के करतल ध्वनि के साथ अभिषेक व सर्व शांति के लिए शान्तिधारा सोभाग मल तरुण पंकज रचित अजमेरा परिवार द्वारा की गई तथा उसके बाद महिला मण्डल द्वारा झण्डा गायन के साथ झण्डा रोहण मिश्री लाल मंजु मयूर सचिन नविश काला दांता वाले परिवार द्वारा किया गया।
प्रातः ज्योतिनगर चैत्यालय से गाजे बाजे भक्ति भाव के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इससे पहले लोगां ने अपने-अपने घरों पर पचरंगा जैन ध्वज फहराया । सभी कार्य शिखर चंद जैन ने विधि विधान पूर्वक सम्पर्क कराया । भगवान की आरती करने के बाद समाज ने साधु सन्तों की मौजूदगी में राम लीला मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सहभागिता की। शाम को महाआरती के बाद भक्ति भाव के साथ 64 दीपक से मण्डल पर वर्धमान स्तोत्र दीप अर्चना की गई। सभी कार्यक्रम में महिला मंडल, जैन युवा मंच व समाज जन की सहभागिता रही।
Comment List