सांचौर पुलिस ने पकड़ी 14 करोड़ की कोडीन ड्रग
17.50 ग्राम स्मैक भी बरामद, आरोपी के घर पुलिस की कार्रवाई
घर की तलाशी लेने पर चार थैलियां मिली, जिसमें भूरे रंग का पाउडर मिला।
सांचौर। एक सप्ताह के अंदर पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई कर14 करोड़ रुपए की पौने सात किलो कोडीन ड्रग व 17.50 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
सांचौर एसपी हरी शंकर ने बताया, विशेष इनपुट के आधार पर पुलिस ने कांटोल गांव के सरहद में स्थित सुरेश बिश्नोई के घर दबिश दी। इस दौरान दबिश की भनक लगते ही आरोपी मौके से भाग निकला। घर की तलाशी लेने पर चार थैलियां मिली, जिसमें भूरे रंग का पाउडर मिला। पुलिस ने नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को मौके पर बुलाया, जिसने इसे कोडीन ड्रग और स्मैक बताया। पुलिस के अनुसार जब्त कोडिन 6 किलो 870 ग्राम और स्मैक 17.50 ग्राम थी।
Related Posts
Post Comment
Latest News
14 Feb 2025 19:03:46
अब हम सभी को इस बात की प्रतीक्षा हैं कि ट्रंप और मोदी के बीच हुई मुलाकात में किन-किन मुद्दों...
Comment List