असर खबर का - चौमहला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को मिला मॉडल अस्पताल का दर्जा
डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की संख्या बढ़ी, नई बिल्डिंग का भी प्रस्ताव
दैनिक नवज्योति ने भी समय-समय पर इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
चौमहला। राजस्थान सरकार ने चौमहला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड का कर दिया है। इसके साथ ही चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ में भी बढ़ोतरी की गई है। अब यह अस्पताल मॉडल सीएचसी के रूप में विकसित होगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और व्यापार संघों द्वारा लंबे समय से की जा रही इस मांग को सरकार ने पूरा किया है। दैनिक नवज्योति ने भी समय-समय पर इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। अस्पताल के उन्नयन से अब मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और एक साथ 50 मरीज भर्ती किए जा सकेंगे। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास जैन ने बताया कि अस्पताल में अब तीन विशेषज्ञ डॉक्टर और चार नर्सिंग कर्मचारी लगाए जाएंगे। सरकार का यह कदम गंगधार क्षेत्र के सवा लाख से अधिक लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में मददगार होगा।
महिला चिकित्सक का पद अब भी रिक्त
चौमहला सीएचसी पूरे गंगधार क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल है। बावजूद इसके महिला चिकित्सक का पद खाली होने के कारण महिलाओं को मामूली बीमारियों के लिए भी झालावाड़, भवानीमंडी या नजदीकी मध्यप्रदेश के अस्पतालों में जाना पड़ता है।अस्पताल में कई सालों से सोनोग्राफी सुविधा ठप पड़ी है। मशीन खराब है। इस वजह से गर्भवती महिलाओं, पथरी रोगियों और पेट दर्द से पीड़ित मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्हें आसपास के अन्य शहरों में भटकना पड़ता है।
इनका कहना है
सरकार द्वारा चौमहला सीएचसी को 50 बेड का कर दिया गया है। डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की बढ़ोतरी की जा रही है। महिला चिकित्सक और सोनोग्राफी सुविधा के प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेजे गए हैं।
-डॉ. विकास जैन, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, डग
चौमहला सीएचसी को 50 बेड का बनाने के लिए लंबे समय से प्रयास जारी थे। सरकार ने स्वीकृति दे दी है। अब यह मॉडल सीएचसी बनेगी और नई बिल्डिंग का भी निर्माण होगा।
-कालूराम मेघवाल, विधायक, डग

Comment List