गुराडिया खुर्द सड़क ग्रामीणों के लिए बनी सिरदर्द
सड़क पर हो रहे बड़े बड़े गड्ढे
इस क्षेत्र को मध्यप्रदेश से जोड़ने वाला ये मुख्य मार्ग है।
करावन। करावन बिस्तुनिया ग्राम पंचायत की गुराडिया खुर्द से मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली सड़क की जर्जर हालत यहां से निकलने वाले राहगीरों और क्षेत्र के छोटे छोटे व्यापारियों के लिए सिर दर्द बनी हुई है। पगारिया से निकलने वाली सड़क गुराडिया खुर्द, चांदखेड़ी से निकलर एमपी को जोड़ने वाली सड़क जगह जगह पर बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है। गड्ढों में पानी भरने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सड़क की इस स्थिति से ग्रामीण एवं राहगीर काफी परेशान है। मजबूरी में जनता इस बदहाल सड़क पर जान जोखिम में डाल कर यात्रा करने पर मजबूर है। इस क्षेत्र को मध्यप्रदेश से जोड़ने वाला ये मुख्य मार्ग है, साथ ही क्षेत्र के व्यापारी भी मध्यप्रदेश से इसी मार्ग पर अपना व्यापार करते है। जनप्रतिनिधियों को जनता की इस परेशानी का हल निकालने की ओर अग्रसर होना चाहिए।
ये सड़क मार्ग मध्यप्रदेश को जोड़ने का मुख्य मार्ग है, वर्तमान में इसकी स्थिति बहुत ही खराब है, इसका जल्दी ही कार्य होना चाहिए।
- रोड़ सिंह परमार, ब्लॉक अध्यक्ष, कांग्रेस भवानीमंडी
मैंने इस सड़क के लिए और बिस्तुनिया से एम. पी. को जोड़ने वाली सड़क के दोनों के लिए लिखित में दिया हुआ है।
- मदनसिंह सरपंच, ग्राम- बिस्तुनिया
ये सड़क प्रस्तावित हो चुकी है, बरसात बाद इसका कार्य शुरू किया जाएगा।
- दिव्यांश गौतम, जेईएन

Comment List