असर खबर का - खस्ताहाल सड़क की हुई मरम्मत, राहगीरों को मिली राहत, कस्बे को जोड़ती है यह सड़क
बिलावली रोड से चौमहला तक क्षतिग्रस्त सड़क के गड्डों में डलवाया मटेरियल
पीडब्ल्यू डी द्वारा मटेरियल डालने के बाद कस्बे वासियों ने दैनिक नवज्योति का आभार प्रकट किया।
चौमहला। चौमहला कस्बे के बिलावली रोड से चौमहला तक की सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो रही है तथा सड़क के बीचों बीच जगह जगह घर गड्ढे हो रहे है। सोमवार को दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद सार्वजनिक निर्माण द्वारा सड़क पर हो रहे गड्ढों पर ग्रेवल डलवा कर सही करवाया गया। दैनिक नवज्योति ने 3 नवम्बर सोमवार को बिलावली रोड से चौमहला तक की क्षतिग्रस्त को लेकर खस्ताहाल सड़क बनी राहगीरों के लिए मुसीबत शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था,समाचार प्रकाशित होने के बाद सोमवार देर शाम सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर हो रहे गड्ढों में मटेरियल डाल कर सही करवाया गया। कस्बेवासियों ने बताया था कि सड़क पर गड्ढे होने के कारण आए दिन दुपहिया वाहन चालक गिर कर घायल हो रहे है। यह चौमहला कस्बे को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है।
कस्बे के बिलावली रोड से चौमहला तक की सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो रही है। इस सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो रहे है जिससे हमेशा दुर्घटना होने का भय बना रहता है ,गत तीन चार दिन से बरसात होने से इन गड्ढों में पानी भरा हुआ है। साथ ही सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ हो रहा है। गंदगी के कारण आसपास के रहवासियों को परेशानी हो रही है, कीचड़ फिसलन के कारण दो पहिया वाहन चालक गिर कर घायल हो रहे है। शनिवार को दो दुपहिया वाहक इन गड्ढों में गिर गए उनके पीछे महिलाएं बैठी थी गिरने से उनके कपड़े कीचड़ में गंदे हो गए। यह मार्ग चौमहला के लिए मल्हारगंज बिलावली बाई पास मार्ग का हिस्सा है जो चौमहला को जोड़ता है इस मार्ग से बड़े बड़े ट्राले, ट्रक भी भरे हुए गुजरते है सार्वजनिक निर्माण द्वारा मटेरियल डालने के बाद कस्बे वासियों ने दैनिक नवज्योति का आभार प्रकट किया।
सड़क पर हो रहे गड्ढों में आज मटेरियल डाला गया,सड़क में अन्य जगह शीघ्र पेचवर्क कराया जाएगा,सड़क के नवीनीकरण का प्रस्ताव बना कर भिजवा रखे है।
- शंकर सिंह सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग चौमहला

Comment List