जनता एक्सप्रेस बंद, झेलनी पड़ रही परेशानी, रेल मंत्री व रेलवे के आला अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

कोरोना काल में बंद हुई ट्रेन, ग्रामीण उठा रहे परेशानी

जनता एक्सप्रेस बंद, झेलनी पड़ रही परेशानी, रेल मंत्री व रेलवे के आला अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

कोरोना काल में बन्द हुई फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस,कोटा रतलाम ट्रेन शुरू नहीं होने से क्षेत्र के नागरिकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है

चौमहला। कोरोना काल में बन्द हुई फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस,कोटा रतलाम ट्रेन शुरू नहीं होने से क्षेत्र के नागरिकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कस्बे के कई संगठनों द्वारा रेल मंत्री व रेलवे के आला अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर जनता एक्सप्रेस ट्रेन को पुन: शुरू करने की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता गुलजार एच जीनवाला ने रेल मंत्री ,रेलवे के आला अधिकारी सहित इस ट्रेन के मार्ग पर आने वाले 12 सांसदों मुंबई,बड़ौदा, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, झालावाड़, कोटा,मथुरा,फरीदाबाद,दिल्ली,फिरोजपुर,सवाई माधोपुर को पत्र लिखकर इस ट्रेन को पुन: शुरू करवाने की मांग की है। कोरोना काल मे बन्द की गई ट्रेनें धीरे धीरे रेलवे ने सभी शुरू कर दी लेकिन आम जनता की सुविधा जनक लम्बी दूरी की ट्रेन फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस ट्रेन को अभी तक शुरू नही होने से चौमहला सहित कोटा मंडल के सभी स्टेशनों के यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है।यह ट्रेन लगभग 50 वर्षों से ज्यादा समय से सतत चली आ रही दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग की महत्वपूर्ण रेलगाड़ी है। उक्त रेलगाड़ी देश के विभिन्न राज्यों (महाराष्ट्र गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व पंजाब) को जोड़ती है तथा लगभग 95 स्टेशनों पर रुकती थी। उक्त रेलगाड़ी 01 अक्टूबर 1956 से कोरोना काल के पहले (22 मार्च 2020) तक सतत रूप से संचालित हो रही थी परंतु रेलवे बोर्ड,  पश्चिम रेलवे, मुंबई द्वारा जनता एक्सप्रेस को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया।

क्षेत्र के नागरिक इस ट्रेन के अभाव में बेहद परेशान हैं।
चौमहला आने के लिए रतलाम वडोदरा सूरत मुंबई  से रात्रि मे साधन खत्म हो गए। रतलाम से दोपहर 2 बजे बाद  चौमहला के लिए कोई ट्रेन का साधन नहीं बचा है।उक्त रेलगाड़ी आम नागरिकों में काफी लोकप्रिय थी जिसे कोरोना काल के बाद बंद करने से दिल्ली से लेकर मुंबई तक रेलयात्रियों को बेहद सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह कोटा रतलाम ट्रेन भी बन्द कर दी गई जिस कारण छोटे स्टेशनों के यात्रियों को असुविधा हो रही है।

जनता एक्सप्रेस बंद होने के बाद अब
रतलाम से दोपहर 2 बजे बाद चौमहला के लिए कोई रेलगाड़ी का साधन नहीं है जनता एक्सप्रेस दोनों ओर से रात्रि समय में उपलब्ध थी। वर्तमान में रतलाम से दोपहर 2 बजे के बाद दूसरे दिन 17 घंटे बाद  सुबह 7 बजे ट्रेन मिलती है यात्रियों को बहुत लंबा इंतजार करना पड़ता है।
 
रेल प्रशासन को फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस ट्रेन पुन: शुरू करना चाहिए, इसके नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। रेल मंत्री सहित आला अधिकारियों के साथ साथ 12 सांसदों को पत्र लिख कर जनता एक्सप्रेस ट्रेन पुन: शुरू करने की मांग की है। जनता एक्सप्रेस का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा हो तो चौमहला में पश्चिम एक्सप्रेस का ठहराव किया जाए।
- गुलजार एच 

जिनवाला सामाजिक कार्यकर्ता
रतलाम से दोपहर 2 बजे बाद चौमहला के लिए कोई ट्रेन का साधन नहीं है, जनता एक्सप्रेस दोनों समय रात्रि में उपलब्ध थी जनता एक्सप्रेस को पुन: शुरू किया जाए।
-  डॉक्टर अयूब मंसूरी चौमहला

Read More परिवहन विभाग में आज से कामकाज होगा सुचारू, बढ़ी वेटिंग लिस्ट

आम लोगों की सुविधाजनक जनता एक्सप्रेस ट्रेन पुन: शुरू हो, जब तक जनता एक्सप्रेस शुरू नहीं हो तब तक कोटा व रतलाम से रात्रि में जनता एक्सप्रेस के समय पर दोनों ओर से ट्रेन चलानी चाहिए। कोटा नागदा का रतलाम तक कोटा हिसार का उज्जैन तक विस्तार किया जाए।
-  ओम प्रकाश शर्मा, व्याख्याता

Read More एलजीबीटीक्यू समुदाय ने की सम्मान की मांग, प्राइड परेड निकाला, समलैंगिकों को भी मिलें न्यायोचित अधिकार

 जनता एक्सप्रेस ट्रेन पुन: शुरू की जाए, इस ट्रेन के नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
- किशोर विश्वकर्मा, अध्यक्ष मोबाइल व्यवसाय संघ

Read More जोधपुरा में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार, 5 मृत मिले, घटनाक्रम के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश

Post Comment

Comment List

Latest News

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विश्वकर्मा जयंती पर प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं, कहा- “विकसित राजस्थान” और “विकसित भारत” के संकल्प की सिद्धि में आपका अहम योगदान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विश्वकर्मा जयंती पर प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं, कहा- “विकसित राजस्थान” और “विकसित भारत” के संकल्प की सिद्धि में आपका अहम योगदान
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं
प्रतापगढ़ी की कविता को लेकर गुजरात पुलिस की ओर से दर्ज मुकदमे पर सुप्रीम कोर्ट ने उठाया सवाल
3 ट्रेनें अब भी बंद, यात्रियों को हो रही परेशानी, कोटा रतलाम ट्रेन फिर से शुरू होने का इंतजार
आईएएस अधिकारी प्रवीण गुप्ता की तबीयत बिगड़ी, एसएमएस में कराया भर्ती
दस दिन से खुला पड़ा गड्ढा हादसों को दे रहा न्यौता, आवागमन में हो रही परेशानी
आवारा श्वानों का आतंक, 8 महीने में 837 जख्मी
जनता एक्सप्रेस बंद, झेलनी पड़ रही परेशानी, रेल मंत्री व रेलवे के आला अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन