जनता एक्सप्रेस बंद, झेलनी पड़ रही परेशानी, रेल मंत्री व रेलवे के आला अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

कोरोना काल में बंद हुई ट्रेन, ग्रामीण उठा रहे परेशानी

जनता एक्सप्रेस बंद, झेलनी पड़ रही परेशानी, रेल मंत्री व रेलवे के आला अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

कोरोना काल में बन्द हुई फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस,कोटा रतलाम ट्रेन शुरू नहीं होने से क्षेत्र के नागरिकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है

चौमहला। कोरोना काल में बन्द हुई फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस,कोटा रतलाम ट्रेन शुरू नहीं होने से क्षेत्र के नागरिकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कस्बे के कई संगठनों द्वारा रेल मंत्री व रेलवे के आला अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर जनता एक्सप्रेस ट्रेन को पुन: शुरू करने की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता गुलजार एच जीनवाला ने रेल मंत्री ,रेलवे के आला अधिकारी सहित इस ट्रेन के मार्ग पर आने वाले 12 सांसदों मुंबई,बड़ौदा, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, झालावाड़, कोटा,मथुरा,फरीदाबाद,दिल्ली,फिरोजपुर,सवाई माधोपुर को पत्र लिखकर इस ट्रेन को पुन: शुरू करवाने की मांग की है। कोरोना काल मे बन्द की गई ट्रेनें धीरे धीरे रेलवे ने सभी शुरू कर दी लेकिन आम जनता की सुविधा जनक लम्बी दूरी की ट्रेन फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस ट्रेन को अभी तक शुरू नही होने से चौमहला सहित कोटा मंडल के सभी स्टेशनों के यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है।यह ट्रेन लगभग 50 वर्षों से ज्यादा समय से सतत चली आ रही दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग की महत्वपूर्ण रेलगाड़ी है। उक्त रेलगाड़ी देश के विभिन्न राज्यों (महाराष्ट्र गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व पंजाब) को जोड़ती है तथा लगभग 95 स्टेशनों पर रुकती थी। उक्त रेलगाड़ी 01 अक्टूबर 1956 से कोरोना काल के पहले (22 मार्च 2020) तक सतत रूप से संचालित हो रही थी परंतु रेलवे बोर्ड,  पश्चिम रेलवे, मुंबई द्वारा जनता एक्सप्रेस को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया।

क्षेत्र के नागरिक इस ट्रेन के अभाव में बेहद परेशान हैं।
चौमहला आने के लिए रतलाम वडोदरा सूरत मुंबई  से रात्रि मे साधन खत्म हो गए। रतलाम से दोपहर 2 बजे बाद  चौमहला के लिए कोई ट्रेन का साधन नहीं बचा है।उक्त रेलगाड़ी आम नागरिकों में काफी लोकप्रिय थी जिसे कोरोना काल के बाद बंद करने से दिल्ली से लेकर मुंबई तक रेलयात्रियों को बेहद सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह कोटा रतलाम ट्रेन भी बन्द कर दी गई जिस कारण छोटे स्टेशनों के यात्रियों को असुविधा हो रही है।

जनता एक्सप्रेस बंद होने के बाद अब
रतलाम से दोपहर 2 बजे बाद चौमहला के लिए कोई रेलगाड़ी का साधन नहीं है जनता एक्सप्रेस दोनों ओर से रात्रि समय में उपलब्ध थी। वर्तमान में रतलाम से दोपहर 2 बजे के बाद दूसरे दिन 17 घंटे बाद  सुबह 7 बजे ट्रेन मिलती है यात्रियों को बहुत लंबा इंतजार करना पड़ता है।
 
रेल प्रशासन को फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस ट्रेन पुन: शुरू करना चाहिए, इसके नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। रेल मंत्री सहित आला अधिकारियों के साथ साथ 12 सांसदों को पत्र लिख कर जनता एक्सप्रेस ट्रेन पुन: शुरू करने की मांग की है। जनता एक्सप्रेस का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा हो तो चौमहला में पश्चिम एक्सप्रेस का ठहराव किया जाए।
- गुलजार एच 

जिनवाला सामाजिक कार्यकर्ता
रतलाम से दोपहर 2 बजे बाद चौमहला के लिए कोई ट्रेन का साधन नहीं है, जनता एक्सप्रेस दोनों समय रात्रि में उपलब्ध थी जनता एक्सप्रेस को पुन: शुरू किया जाए।
-  डॉक्टर अयूब मंसूरी चौमहला

Read More नवीन आयुर्वेद चिकित्सालय निर्माण की 32 करोड़ की योजना फाइलों में उलझी

आम लोगों की सुविधाजनक जनता एक्सप्रेस ट्रेन पुन: शुरू हो, जब तक जनता एक्सप्रेस शुरू नहीं हो तब तक कोटा व रतलाम से रात्रि में जनता एक्सप्रेस के समय पर दोनों ओर से ट्रेन चलानी चाहिए। कोटा नागदा का रतलाम तक कोटा हिसार का उज्जैन तक विस्तार किया जाए।
-  ओम प्रकाश शर्मा, व्याख्याता

Read More ओबीसी कांग्रेस का शपथ ग्रहण समारोह : जूली ने बोला भाजपा पर हमला, कहा- राज्य की भाजपा की सरकार कर रही लोकतंत्र का हनन

 जनता एक्सप्रेस ट्रेन पुन: शुरू की जाए, इस ट्रेन के नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
- किशोर विश्वकर्मा, अध्यक्ष मोबाइल व्यवसाय संघ

Read More ग्रामीण संपर्क सड़कें वर्षों से मरम्मत के अभाव में जर्जर

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प