लापरवाही : खानपुर दोबड़ा सड़क मार्ग हादसों को दे रहा न्योता
सड़क पर बड़े- बड़े गड्ढे, कीचड़ से राहगीर हो रहे परेशान
जगह-जगह पर गहरे गड्ढे और गिट्टी और पत्थर निकल आए है जिसके कारण राहगीर कभी भी हादसे का शिकार हो सकते है।
खानपुर। खानपुर से दोबडा जाने वाला सड़क मार्ग बहुत अधिक खस्ताहाल स्थिति में है। लगभग 2 साल हो गए, लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली। यह सड़क मार्ग इतना क्षतिग्रस्त है कि कस्बेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों को विद्यालय जाने व आने में परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार राहगीर इस सड़क मार्ग पर गिरकर चोटिल हो जाते है। कस्बेवासियों में हमेशा हादसे का भय बना रहता है। दोबडा से खानपुर आने के लिए यह एक ही मुख्य मार्ग है जो की खानपुर से जोड़ता है। इस सड़क मार्ग पर बड़े -बड़े गड्ढे हो गए है तथा कई जगहों पर कीचड जमा होने से राहगीरों के परेशानी और बढ़ जाती है। वहीं यदि कोई यदि बीमार हो जाए तो अस्पताल ले जाने में मरीज व उसके परिजनों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। अभी कु छ दिनों पहले जब बारिश का दौर था तो भारी बारिश के बाद तो इस सड़क मार्ग की दुर्दशा और भी दयनीय हो गई है। जगह-जगह पर गहरे गड्ढे और गिट्टी और पत्थर निकल आए है जिसके कारण राहगीर कभी भी हादसे का शिकार हो सकते है। ग्रामीणों ने मांग की है कि शीघ्र अतिशीघ्र खानपुर दोबडा मार्ग को दुरूस्त करवाया जाए।
मैं एक छात्र हूं और रोजाना गांव से खानपुर जाता हूं तो खानपुर जाते समय इन उबड़ खाबड रास्ते में बहुत सी बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
-करण शर्मा, छात्र
यह खानपुर जाने का मुख्य रास्ता है जहां से रोजाना दिन रात जाना पड़ता है हादसे का भय बना रहता है।
-विकास नागर, ग्रामीण
यही एक रोड है जो हमें खानपुर तहसील से जोड़ता है, कब क्या काम पड़ जाए हमें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रोड की तुरंत मरम्मत की जाए।
-रामप्रसाद मेहरा, ग्रामीण
अभी बरसात होने के बाद इस सड़क मार्ग बहुत ही दुर्दशा हो गई है , सड़क मार्ग पर गिट्टी फैल गई है।
-जयप्रकाश शर्मा,ग्रामीण
हमारे गांव का मुख्य रोड यही है, बीमार व्यक्तियों को इस सड़क मार्ग से लाना पड़्ता है। सड़क को दुरूस्त करवाया जाए।
-सोनू नागर, ग्रामीण
मैं एक छात्र हूं जो कि रोजाना खानपुर स्कूल जाता हूं और तैयारी के लिए लाइब्रेरी भी दिन में जाना पड़ता है तो करीब इस गांव से मेरे को 5 या 6 बार आना जाना पड़ता है । सड़क मार्ग खराब है।
- सुनील सुमन, छात्र
इस रोड का टेंडर पास हो चुका है, लेकिन अभी स्वीकृति आना बाकी है। लगभग 15 दिन के अंदर स्वीकृति आ जाएगी और रोड का काम चालू हो जाएगा।
-एस, एन, मीणा
एक्शन पीडब्लूडी खानपुर
वैसे इस रोड की निर्माण कार्य की स्वीकृति तो मिल चुकी है। लेकिन अभी तक बन नहीं पाया है और बरसात में अभी उबड खाबड हो गया है। रोड खानपुर से दोबडा वह दोबडा से भगवानपुरा तक स्वीकृत हो चुका है लेकिन अभी बरसात के कारण बन नहीं पाया है।
- कलावती बाई नागर सरपंच दोबडा खानपुर

Comment List