छह दिन में दो बार हिस्ट्रीशीटर के घर फायरिंग, पुलिस ने 9 बदमाशों पर रखा 10-10 हजार रुपए का इनाम

आरोपियों को पकड़ने के लिए राजस्थान और हरियाणा में दबिश दे रही पुलिस

छह दिन में दो बार हिस्ट्रीशीटर के घर फायरिंग, पुलिस ने 9 बदमाशों पर रखा 10-10 हजार रुपए का इनाम

बदमाशों ने देर रात हिस्ट्रीशीटर रोहित महला के घर में घुसकर फायरिंग की।

झुंझुनूं। झुंझुनूं में हिस्ट्रीशीटर के घर बार-बार फायरिंग करने और धमकी देने के मामले में एसपी शरद चौधरी ने बदमाशों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। जिले के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के हांसलसर गांव में 6 दिन में हिस्ट्रीशीटर रोहित महला और आदित्य मीणा के घर फायरिंग हो चुकी है। ये फायरिंग दो गैंग के बीच दुश्मनी का नतीजा है। फायरिंग करने वाले बदमाश अभी तक पुलिस पकड़ से दूर है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए राजस्थान समेत हरियाणा में दबिश दे रही है। एसपी ने आदेश जारी कर फायरिंग के आरोपी हेमंत मान, लक्की गुर्जर, हिमांशु मान, आजाद सिंह, विकास फौजी, सुनील खटाना, रोहित भाखर, अनिल गढ़ला, पुष्पेंद्र गुर्जर सहित अन्य आरोपियों पर इनाम रखा है।

13 जनवरी की रात की थी फायरिंग 
बदमाशों ने देर रात हिस्ट्रीशीटर रोहित महला के घर में घुसकर फायरिंग की। दीवारों पर करीब 25 गोलियों के निशान मिले। गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के बड़ की ढाणी में यह फायरिंग की गई। क्षेत्र में करीब 2 साल पुराने विवाद को लेकर ब्लेकिया गैंग और गब्बर गैंग आमने-सामने हैं। इनमें से ब्लेकिया गैंग ने 10 जनवरी को भी थाना इलाके के हांसलसर गांव में गब्बर गैंग के आदित्य मीणा पुत्र रामजीलाल मीणा के घर में घुसकर फायरिंग की थी। फिर से गुढ़ागौड़जी थाना के हिस्ट्रीशीटर रोहित महला के घर पर फायरिंग की गई। वारदात के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट लगाकर फायरिंग की जिम्मेदारी ब्लेकिया गैंग के हेमंत मान और शूटर लक्की खेतड़ी ने ली। घटना के बाद गांवों में दहशत फैल गई। हेमंत मान और उसके साथियों ने 10 जनवरी को भी हांसलसर गांव में भी फायरिंग कर दहशत फैलाई थी।

रोहित-आदित्य ने 16 नवंबर को की हेमंत के घर आगजनी 
16 नवंबर, 2024 को रोहित महला, आदित्य मीणा और इसके साथियों ने मिलकर हेमंत के घर में घुसकर मारपीट और आगजनी की वारदात की थी। मामले में दोनों पक्षों की ओर से गुढ़ागौड़जी थाने में मामले दर्ज करवाए गए थे। उसी बात का बदला लेने के लिए हेमंत मान ने अपने साथियों के साथ आदित्य मीणा और रोहित महला के घर पर फायरिंग की। आदित्य मीणा, रोहित महला ये सभी गब्बर गैंग के सदस्य हैं। वहीं हेमंत मान और लक्की गुर्जर खेतड़ी ब्लेकिया गैंग के सदस्य हैं।

गब्बर और ब्लेकिया गैंग के बीच दुश्मनी 
दोनों गैंग के बीच करीब दो साल से विवाद चल रहा है। इसकी शुरुआत सट्टे के रुपयों को लेकर हुई थी। ब्लेकिया गैंग का हिमांशु क्रिकेट के सट्टे का काम करता था। सट्टे की रकम हारने के बाद भी रुपए नहीं देने पर हिमांशु पर दबाव बनाया। इससे रंजिश हो गई। उसे सबक सिखाने के लिए संदीप उर्फ बुलिया ने झुंझुनूं की गब्बर गैंग से जुड़े बदमाशों की मदद लेकर हिमांशु को डराने की कोशिश की। बदमाशों ने हिमांशु को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। इसके बाद झगड़ा बढ़ गया।

Read More पत्नी पसंद नहीं आई तो नींद की खिलाई गोलियां, बेहोश होने पर घोंटा गला

दोनों गैंग पर कई मामले दर्ज 
हिस्ट्रीशीटर रोहित महला के पिता रामसिंह ने बताया कि लेन-देन से जुड़ी रंजिश को लेकर हेमंत मान और ब्लेकिया गैंग से जुड़े बदमाशों ने फायरिंग की। इलाखर निवासी के हेमंत मान ने हांसलसर में कुआं बंटाई पर ले रखा है। करीब दो महीने पहले 16 नवंबर को हांसलसर के रोहित महला और आदित्य मीना ने साथियों के साथ हेमंत मान के घर आकर गाडियों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। कड़बी के पूलों व गाड़ियों में भी आग लगा दी थी।

Read More बृहस्पति दो बार राशि बदलेंगे, सभी राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

Post Comment

Comment List

Latest News

अरविंद केजरीवाल ने मोदी को लिखा पत्र : केन्द्र-दिल्ली सरकार के बीच 50 प्रतिशत सहयोग की परियोजना है मेट्रो, सफर में छात्रों को मिले छूट  अरविंद केजरीवाल ने मोदी को लिखा पत्र : केन्द्र-दिल्ली सरकार के बीच 50 प्रतिशत सहयोग की परियोजना है मेट्रो, सफर में छात्रों को मिले छूट 
छात्रों पर वित्त्तीय बोझ कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50 फीसदी की रियायतें देने का...
गोविंद डोटासरा ने केन्द्र पर साधा निशाना : अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है किसान, हठधर्मिता छोड़कर उनसे बातचीत करें सरकार
सार्वजनिक निर्माण विभाग में 396 तबादले : कई अधिकारी-कर्मचारी निरस्त कराने की कोशिश में जुटे
अशोक गहलोत का हमला : भाजपा-आरएसएस का ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ करने का अभियान जारी, मजाक बनकर रह गए ऐसे लोग 
नियम आधारित व्यवस्था में उथल-पुथल को देखते हुए ठोस प्रतिक्रिया जरूरी, राजनाथ सिंह ने देश की महत्वपूर्ण क्षमता को बढ़ाने पर दिया बल
ओम बिरला ने किया भारत सोलर एक्स्पो का शुभारंभ, कहा- सोलर हब बनेगा राजस्थान 
शिक्षा विभाग ने 250 स्कूलों को किया मर्ज, 200 स्कूलों में नामांकन शून्य