स्वायत्त शासन सचिव और अति. मुख्य सचिव वित्त पर 50-50 हजार का जुर्माना

हाईकोर्ट ने झीलों का सर्वेक्षण नहीं करने पर लगाया जुर्माना

स्वायत्त शासन सचिव और अति. मुख्य सचिव वित्त पर 50-50 हजार का जुर्माना

हालांकि महत्वपूर्ण बात यह है कि जिलेवार सर्वेक्षण जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए ताकि यह पता लगाया जा सके कि जिलेवार अन्य कौन सी झीलें हैं जिन्हें 2015 के अधिनियम के प्रावधानों के तहत अधिसूचित किया जाना जरूरी है।

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश में जिलेवार झीलों का सर्वेक्षण समय पर पूरा नही करने एवं आवश्यक बजट जारी नही होने पर गंभीरता दिखाते राज्य सरकार के दो अधिकारियों पर पचास पचास हजार रुपए का जुर्माना लगा दो सप्ताह में राशि जमा करवाने का आदेश दिया है।  वरिष्ठ न्यायाधीश एस चन्द्रशेखर व न्यायाधीश चन्द्रशेखर शर्मा की खंडपीठ ने स्वप्रेरणा से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान गंभीरता दिखाई। कोर्ट ने कहा, यह जनहित याचिका वर्ष 2016 से लंबित है। पूर्व में इस हाईकोर्ट की ओर से कई निर्देश जारी किए थे मगर राज्य अधिकारियों ने हाईकोर्ट की ओर से उठाए मुद्दों को हल करने के लिए कोई इमानदार प्रयास नहीं किया, सिवाय आधे.अधूरे हलफनामे दाखिल करने के। हाईकोर्ट ने 18 नवंबर 2024 को राज्य के प्रतिवादियों को सभी जिलों में सर्वेक्षण पूरा करने के लिए तीन महीने का समय दिया था और उस उद्देश्य के लिए राज्य की ओर से चरणबद्ध तरीके से आवश्यक धनराशि जारी करने की आवश्यकता थी।

राजस्थान झील संरक्षण एवं विकास प्राधिकरण अधिनियमए 2015 के प्रावधानों की भावना में झीलों की पहचान और विकास के संबंध में मौजूदा मामलों की स्थिति का स्वत: संज्ञान लिया था। रिपोर्ट और रिकॉर्ड पर रखी गई अन्य सामग्रियों के अनुसार यह पाया कि राज्य में अब तक लगभग 9 झीलें अधिसूचित हैं। हालांकि महत्वपूर्ण बात यह है कि जिलेवार सर्वेक्षण जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए ताकि यह पता लगाया जा सके कि जिलेवार अन्य कौन सी झीलें हैं जिन्हें 2015 के अधिनियम के प्रावधानों के तहत अधिसूचित किया जाना जरूरी है।

 यह तभी संभव है जब सभी जिलों में झीलों की पहचान हो जाए। बावजूद कि प्रतिवादियों द्वारा अनुपालन हलफनामा दायर नहीं किया गया है। हाईकोर्ट ने स्वशासन विभाग के सचिव और वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व सह.वित्त सचिव पर 50हजार रुपए प्रत्येक का जुर्माना लगाया है। हाईकोर्ट ने कहा, दो सप्ताह में रजिस्ट्रार प्रशासन के पास जुर्माने की राशि जमा करवाई जाए जो कि राजकीय अंध विद्यालय माता का थान जोधपुर और राजकीय अंध विद्यालय जयपुर को दी जाएगी। मामले की अगली सुनवाई 23 मई को मुकरर्र की गई है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई