Mathuradas Mathur Hospital Canteen Fire: एमडीएम की कैंटीन में गैस सिलेंडर में भभकी आग
गनीमत रही कि कोई हताहत नही हुआ
मथुरादास माथुर अस्पताल की केंटिन में शुक्रवार की रात पौने दस बजे आग की सूचना पर शास्त्रीनगर से फायर स्टेशन से एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया।
जोधपुर। शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में आई कैंटीन में शुक्रवार की रात को एक गैस सिलेण्डर में अचानक से आग भभक गई। आग को बुझाने के लिए सीज फायर का सहारा लिया गया। कुछ देर बाद आग पर काबू कर लिया गया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ मगर अफरातफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार मथुरादास माथुर अस्पताल की कैंटीन में शुक्रवार की रात पौने दस बजे आग की सूचना पर शास्त्रीनगर से फायर स्टेशन से एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया। सहायक अग्रिशमन अधिकारी प्रशांत सिंह, मोहम्मद हनीफ, फायरमैन मनीष पुरोहित और भोमाराम चौधरी दमकल की गाड़ी के साथ वहां पहुंचे। बताया गया कि केंटिन में पांच छह सिलेण्डर रखे हुए थे। मगर आग एक सिलेण्डर में ही लगी। सीज फायर का सहारा लेकर सिलेण्डर में लगी आग को काबू किया जा सका। दमकल सूत्रों ने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ है। आग से एकबारगी अफरातफरी मच गई। ज्ञात रहे कि एमउीएम अस्पताल में दिनभर चहलकदमी रहती है। गनीमत थी कि आग रात को लगी और ज्यादा लोग भी मौजूद नहीं थे। आग को जल्द ही काबू कर लिया गया। आग ज्यादा फै लने पर सिलेण्डर विस्फोट भी सकता था।

Comment List