शहर को बम से उड़ाने की धमकी : मेल से हरकत में आई पुलिस ने मानसिक रोगी महिला को पकड़ा

सिरफिरों की जोधपुर शहर को बम से उड़ाने की धमकी

शहर को बम से उड़ाने की धमकी : मेल से हरकत में आई पुलिस ने मानसिक रोगी महिला को पकड़ा

पुलिस के साइबर एक्सपर्ट की छानबीन में पता चला, कि बदमाश ने सरदारपुरा थाना इलाके के महावीर कॉम्प्लैक्स के आसपास से ही कंट्रोल रूम पर कॉल किया था।

जोधपुर। भारत पाक के बीच चल रहे तनाव के बीच सिरफिरे लोग शहर को बम से उड़ाने की धमकी देने लगे हैं। मानसिक रोगी एक महिला ने मेल के जरिए शहर को बम से उड़ाने वाली धमकी भेजी तो एक अन्य युवक ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। पुलिस ने दोनों में कार्रवाई एक महिला और युवक को पकड़ा है। महिला को मानसिक रोगी अथवा डिपे्रशन का शिकार बताया गया है। जबकि युवक से पड़ताल जारी है। पुलिस उपायुक्त राजर्षि राज ने बताया, 10 मई को पुलिस आयुक्त जोधपुर की ई.मेल आईडी पर शहर के विभिन्न स्थानों पर बम ब्लास्ट का एक मेल प्राप्त हुआ। जिसपर टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने मेल करने वाली महिला को चिन्हित कर पूछताछ की । तब पता चला वही डिप्रेशन में थी और परिवार से परेशान होकर मेल कर दिया। महिला के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की गई है।

ठेकेदार ने सेलेरी रोकी तो केटरर ने दी बम की धमकी
दूसरे घटना में जोधपुर में कैटरिंग का काम करने वाले एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर शहर को बम से उड़ाने की धमकी दी तो पुलिस भी तत्काल हरकत में आ गई। सिरफिरे की धमकी को देखते हुए पुलिस ने जोधपुर और पाली जीआरपी व आरपीएफ के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। जिसके तहत चंद घंटे में ही मूलतया उत्तर प्रदेश जौनपुर निवासी आरोपी श्याम यादव 43 पुत्र रामपत को धर दबोचा। उससे की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया, कि वह जोधपुर में कैटरिंग का काम करता है, लेकिन ठेकेदार ने उसे सैलेरी नहीं दी तो उससे नाराज आरोपी ने रात को शराब पीने के बाद नशे में पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर रेलवे स्टेशन व शहर को बम से उड़ाने की धमकी दे दी।डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा ने बताया, रविवार रात करीब 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के डायल 100 पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था।

जिसमें शहर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस के साइबर एक्सपर्ट की छानबीन में पता चला, कि बदमाश ने सरदारपुरा थाना इलाके के महावीर कॉम्प्लैक्स के आसपास से ही कंट्रोल रूम पर कॉल किया था। वहां से बदमाश जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा और पाली की तरफ जाने वाली ट्रेन में सवार हो गया। पुलिस की टीमों ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया और उसे पाली पहुंचने पर पकड़ लिया। जिसे लूणी से पाली पहुंची पुलिस टीम के हवाले कर दिया गया। इसके बाद लूणी पुलिस की टीम ने आरोपी को सरदारपुरा पुलिस के हवाले कर दिया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई