यूआईटी का दलदल: खाली प्लॉट के कीचड़ में डूबा 3 वर्षीय मासूम
प्रदर्शन के बाद भूखंड मालिक और यूआईटी प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बालक की मौत के मामले में अनंतपुरा पुलिस ने शनिवार को भूखंडधारक व यूआईटी प्रशासन के खिलाफ लापवाही व अनदेखी सहित धारा 304 ए में मुकदमा दर्ज किया है।
नवज्योति/कोटा। सुभाष नगर में वर्षों से खाली पड़े भूखंड में भरे पांच फुट गहरे पानी के दलदल में डूबने से शुक्रवार रात तीन वर्षीय एक मासूम बालक की मौत के मामले में अनंतपुरा पुलिस ने शनिवार को भूखंडधारक व यूआईटी प्रशासन के खिलाफ लापवाही व अनदेखी सहित धारा 304 ए में मुकदमा दर्ज किया है। अनंतपुरा पुलिस ने रात को ही तुषार प्रजापति के पुत्र भाविक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया था। उधर, शनिवार को सुबह परिजनों ने बच्चे की मौत के बाद अन्य लोगों के साथ मिलकर मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चरी पर प्रदर्शन किया और शव उठाने से इंकार किया।
विधायक और अधिकारी पहुंचे धरने पर
सूचना पर एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा, डिप्टी एसपी हर्षराज खरेड़ा, थानाधिकारी अनंतपुरा ब्रजवाला, यूआईटी उप-सचिव अरशिद वर्मा, मुकेश चौधरी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। भाजपा विधायक संदीप शर्मा भी मोर्चरी पहुंचे तथा परिजनों के साथ धरने पर बैठे लोगों को एडीएम बैरवा और विधायक ने समझाइश की। समझाइश के बाद बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और परिजनों को सौंप दिया गया।
Comment List