एलन कोचिंग की छात्रा ने हॉस्टल की 9वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

पांच माह में चालीस हादसों को अंजाम दे चुके कोचिंग छात्र

एलन कोचिंग की छात्रा ने हॉस्टल की 9वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

मां और भाई के साथ रह कर एलन कोचिंग से कर रही थी नीट की तैयारी ।

कोटा। यहां कोचिंग नगरी में कोचिंग विद्यार्थियों की ओर से की जा रही आत्महत्याओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। जनवरी माह से अब तक कोचिंग छात्र कोचिंग छोड़कर भाग जाने, आत्महत्या का प्रयास सहित मारपीट और जानलेवा हमले करने जैसे 40 हादसों को अंजाम दे चुके हैं। जवाहर नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक और एलन कोचिंग छात्रा ने हॉस्टल की नौवींं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।  पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर छात्रा के पिता को सूचना दे दी है। पुलिस ने छात्रा के पिता के कोटा पहुंचने पर गुरूवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया। कोचिंग छात्रा अपनी मां और भाई के साथ पिछले एक साल से पुखराज एलिमेंट बिल्डिंग के पांचवे माले पर पर किराए से रह रही थी। वह आत्महत्या करने के लिए 9वीं मंजिल पर गई थी। छात्रा एलन कोचिंग से नीट की तैयारी कर रही थी।  उसका भाई भी एलन से ही जेईई की तैयारी कर रहा है। पुलिस निरीक्षक हरिनारायण शर्मा ने बताया कि  रीवा मप्र की कोचिंग छात्रा बागीसा तिवारी (18) पुत्री विनोद तिवारी ने बिलडिंग की  खिड़की से कूद गई है। सूचना पर पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे और उसे एम्बुलेंस से निजी अस्पताल में ले जाया गया। कोचिंग छात्रा ने उपचार के दौरान करीब सात बजे दम तोड़ दिया। कोचिंग छात्रा का मंगलवार को नीट यूजी का परिणाम आया था। प्रत्यक्षदर्शी कमेटी सुपरवाइजर श्याम सुमन का कहना है कि दोपहर चार बजे नौवीं मंजिल पर छात्रा चढ़ गई। उसे सामने के फ्लैट में रहने वाली एक महिला ने देखा और रोकने का प्रयास किया। वह चिल्लाई भी लेकिन छात्रा ने ऊपर से छलांग लगा दी। 

जनवरी से अब तक 40 हादसे
कोचिंग छात्रों की ओर से आत्महत्या करने, आत्महत्या का प्रयास, कोचिंग छोड़कर भाग जाने, छात्र गुटों में चाकू बाजी, मारपीट जैसी 40 घटनाओं को कोचिंग छात्र अंजाम दे चुके हैं। लेकिन इन घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। 

फिर नहीं दिया जवाब
हमने एलन कोचिंग के निदेशक नवीन माहेश्वरी व नितिन शर्मा से उनका पक्ष जानने की कोशिश की। उन्हें फोन लगाया और वाट्सअप मैसेज भी किया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।   

Post Comment

Comment List

Latest News

रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
जयपुर दक्षिण पुलिस ने रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषभ रंजन...
दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब : शहर के कई हिस्सों में कोहरे से दृश्यता कम, लोगों को सांस लेने में परेशानी
सूरत की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, बचाव राहत कार्य जारी
IndiGo ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा के दौरान इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह, जानें
Weather Update : प्रदेश में कोहरे का असर, घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी
असर खबर का - सिलेहगढ़ रोड का मरम्मत कार्य शुरू
‘ऑस्कर 2026’ में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट हुई करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’, फिल्म ने टॉप 15 फिल्मों में बनाई अपनी जगह