एलन कोचिंग की छात्रा ने हॉस्टल की 9वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

पांच माह में चालीस हादसों को अंजाम दे चुके कोचिंग छात्र

एलन कोचिंग की छात्रा ने हॉस्टल की 9वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

मां और भाई के साथ रह कर एलन कोचिंग से कर रही थी नीट की तैयारी ।

कोटा। यहां कोचिंग नगरी में कोचिंग विद्यार्थियों की ओर से की जा रही आत्महत्याओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। जनवरी माह से अब तक कोचिंग छात्र कोचिंग छोड़कर भाग जाने, आत्महत्या का प्रयास सहित मारपीट और जानलेवा हमले करने जैसे 40 हादसों को अंजाम दे चुके हैं। जवाहर नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक और एलन कोचिंग छात्रा ने हॉस्टल की नौवींं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।  पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर छात्रा के पिता को सूचना दे दी है। पुलिस ने छात्रा के पिता के कोटा पहुंचने पर गुरूवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया। कोचिंग छात्रा अपनी मां और भाई के साथ पिछले एक साल से पुखराज एलिमेंट बिल्डिंग के पांचवे माले पर पर किराए से रह रही थी। वह आत्महत्या करने के लिए 9वीं मंजिल पर गई थी। छात्रा एलन कोचिंग से नीट की तैयारी कर रही थी।  उसका भाई भी एलन से ही जेईई की तैयारी कर रहा है। पुलिस निरीक्षक हरिनारायण शर्मा ने बताया कि  रीवा मप्र की कोचिंग छात्रा बागीसा तिवारी (18) पुत्री विनोद तिवारी ने बिलडिंग की  खिड़की से कूद गई है। सूचना पर पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे और उसे एम्बुलेंस से निजी अस्पताल में ले जाया गया। कोचिंग छात्रा ने उपचार के दौरान करीब सात बजे दम तोड़ दिया। कोचिंग छात्रा का मंगलवार को नीट यूजी का परिणाम आया था। प्रत्यक्षदर्शी कमेटी सुपरवाइजर श्याम सुमन का कहना है कि दोपहर चार बजे नौवीं मंजिल पर छात्रा चढ़ गई। उसे सामने के फ्लैट में रहने वाली एक महिला ने देखा और रोकने का प्रयास किया। वह चिल्लाई भी लेकिन छात्रा ने ऊपर से छलांग लगा दी। 

जनवरी से अब तक 40 हादसे
कोचिंग छात्रों की ओर से आत्महत्या करने, आत्महत्या का प्रयास, कोचिंग छोड़कर भाग जाने, छात्र गुटों में चाकू बाजी, मारपीट जैसी 40 घटनाओं को कोचिंग छात्र अंजाम दे चुके हैं। लेकिन इन घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। 

फिर नहीं दिया जवाब
हमने एलन कोचिंग के निदेशक नवीन माहेश्वरी व नितिन शर्मा से उनका पक्ष जानने की कोशिश की। उन्हें फोन लगाया और वाट्सअप मैसेज भी किया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।   

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प