एलन कोचिंग की छात्रा ने हॉस्टल की 9वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

पांच माह में चालीस हादसों को अंजाम दे चुके कोचिंग छात्र

एलन कोचिंग की छात्रा ने हॉस्टल की 9वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

मां और भाई के साथ रह कर एलन कोचिंग से कर रही थी नीट की तैयारी ।

कोटा। यहां कोचिंग नगरी में कोचिंग विद्यार्थियों की ओर से की जा रही आत्महत्याओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। जनवरी माह से अब तक कोचिंग छात्र कोचिंग छोड़कर भाग जाने, आत्महत्या का प्रयास सहित मारपीट और जानलेवा हमले करने जैसे 40 हादसों को अंजाम दे चुके हैं। जवाहर नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक और एलन कोचिंग छात्रा ने हॉस्टल की नौवींं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।  पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर छात्रा के पिता को सूचना दे दी है। पुलिस ने छात्रा के पिता के कोटा पहुंचने पर गुरूवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया। कोचिंग छात्रा अपनी मां और भाई के साथ पिछले एक साल से पुखराज एलिमेंट बिल्डिंग के पांचवे माले पर पर किराए से रह रही थी। वह आत्महत्या करने के लिए 9वीं मंजिल पर गई थी। छात्रा एलन कोचिंग से नीट की तैयारी कर रही थी।  उसका भाई भी एलन से ही जेईई की तैयारी कर रहा है। पुलिस निरीक्षक हरिनारायण शर्मा ने बताया कि  रीवा मप्र की कोचिंग छात्रा बागीसा तिवारी (18) पुत्री विनोद तिवारी ने बिलडिंग की  खिड़की से कूद गई है। सूचना पर पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे और उसे एम्बुलेंस से निजी अस्पताल में ले जाया गया। कोचिंग छात्रा ने उपचार के दौरान करीब सात बजे दम तोड़ दिया। कोचिंग छात्रा का मंगलवार को नीट यूजी का परिणाम आया था। प्रत्यक्षदर्शी कमेटी सुपरवाइजर श्याम सुमन का कहना है कि दोपहर चार बजे नौवीं मंजिल पर छात्रा चढ़ गई। उसे सामने के फ्लैट में रहने वाली एक महिला ने देखा और रोकने का प्रयास किया। वह चिल्लाई भी लेकिन छात्रा ने ऊपर से छलांग लगा दी। 

जनवरी से अब तक 40 हादसे
कोचिंग छात्रों की ओर से आत्महत्या करने, आत्महत्या का प्रयास, कोचिंग छोड़कर भाग जाने, छात्र गुटों में चाकू बाजी, मारपीट जैसी 40 घटनाओं को कोचिंग छात्र अंजाम दे चुके हैं। लेकिन इन घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। 

फिर नहीं दिया जवाब
हमने एलन कोचिंग के निदेशक नवीन माहेश्वरी व नितिन शर्मा से उनका पक्ष जानने की कोशिश की। उन्हें फोन लगाया और वाट्सअप मैसेज भी किया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।   

Post Comment

Comment List

Latest News

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे जवानों को प्रणाम : असामाजिक तत्वों से निपटने वाले जवानों को हरसंभव सहायता होगी उपलब्ध, यादव ने कहा- पुलिस के जवान समाज को प्रदान करते हैं अनुकूलता नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे जवानों को प्रणाम : असामाजिक तत्वों से निपटने वाले जवानों को हरसंभव सहायता होगी उपलब्ध, यादव ने कहा- पुलिस के जवान समाज को प्रदान करते हैं अनुकूलता
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे समस्त वीर जवानों को प्रणाम। समाज विरोधी तत्वों से निपटने के...
चोरों ने एटीएम को बनाया निशाना : 10 लाख चुरा ले गए बदमाश, कटर से मशीन को काटकर निकाली राशि
भैंस के हमले में पैंथर घायल : बछड़े पर की थी हमला करने की कोशिश, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू 
रीट अभ्यर्थियों को है आंसर की का इंतजार, 20 से 25 के बीच हो सकती है जारी
राजस्थान विश्वविद्यालय ने जारी किए एडमिट कार्ड, जानें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
देश के लिए काम करने वाले मुस्लिमों को कमजोर कर रही है कांग्रेस : आरक्षण देने की घोषणा तुष्टीकरण की राजनीति का नया आयाम, रविशंकर ने कहा- राहुल गांधी की सोच से जुड़ा है यह विषय 
सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंचे सोना-चांदी : चांदी 1900 रुपए महंगी, जानें सोने की कीमत