शहर की सफाई रैंकिंग सुधरी, हालात नहीं

घर के मेन गेट पर ही लगा कचरे का अम्बार

शहर की सफाई रैंकिंग सुधरी, हालात नहीं

दोपहर बाद तक भी नहीं उठाते कचरा।

कोटा। स्वच्छता सर्वेक्षण की रैकिंग में भले ही कोटा उत्तर व दक्षिण में पहले की तुलना में सुधार हुआ हो लेकिन हालत में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। अभी भी दिनभर मेन रोड और सरकारी कार्यालयों के मुख्य द्वार पर ही कचरे का अम्बार लगा हुआ है।  शहर में दो नगर निगम उत्तर व दक्षिण कार्यरत हैं। जिनमें बड़ी संख्या में स्थायी व अस्थायी सफाई कर्मचारी लगे हुए हैं। नगर निगम की ओर से वार्डों के अलावा मेन रोड और अब तो रात के समय भी मेन रोड की सफाई करवाई जा रही है। उसके बाद भी सफाई जितनी नजर आनी चाहिए उतनी नहीं दिख रही है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कोटा दक्षिण निगम में नई धानमंडी डाकघर के मुख्य द्वार पर ही कचरे का अम्बार लगा हुआ है। वह भी सुबह के समय नहीं दिन के समय। कचरा भी इतना अधिक है कि वह आधी सड़क तक फेला हुआ है। ऐसे में डाकघर आने वालों को उस कचरे व उससे निकलने वाली दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि उस कचरे  में पॉलिथीन से लेकर सड़ी हुई सब्जी व अन्य कचरा होने से उसकी दुर्गंध लोगों को बीमार कर रही है। लोगों का कहना है कि एक तो डाकघर के मुख्य द्वार व मेन रोड पर ही कचरा पॉइंट बनाया हुआ है। उसके साथ ही बरसात के समय में कचरा नहीं उठने से उसमें पानी जमा होने पर दुर्गंध अधिक फेल रही है। जिससे वहां से निकलना ही मुश्किल हो रहा है। डाकघर में आने वालों का कहना है कि इन दिनों रक्षा बंधन की डाक के लिए लोग अधिक आ रहे है। ऐसे में उन्हें इस कचरे व गंदगी का अधिक सामना करना पड़ रहा है। इस कचरे को दोपहर बाद तक नहीं उठाने से यहां आवारा मवेशी इसे पूरी सड़क पर फेला रहे है। जिससे यह राहगीरों के लिए भी परेशानी का कारण बना हुआ है। 

मेन गेट पर ही भरा बरसात का पानी
लोगों ने बताया कि केवल कचरा ही नहीं इन दिनों डाकघर के मुख्य द्वार पर बरसात का पानी भी भरा हुआ है। डाकघर के मेन गेट तो ऊंचा है और सड़क उसकी तुलना में नीची है। जिससे गेट के सामने ही पानी भरा हुआ है। एक तरफ कचरा व दूसरी तरफ बरसाती पानी। इस कारण से डाकघर में जाने के लिए भी पानी से बचकर निकलना पड़ रहा है। विशेष रूप से महिलाओं व बुजुर्गों को तो उस गंदे पानी से होकर ही जाना पड़ रहा है। 

यहां भी है कचरे का ढेर
शहर में ऐसी कई अन्य जगह और भी है जहां दिनभर कचरे का अम्बार व ढेर लगा हुआ है। छावनी स्थित एलआईसी बिल्डिंग के सामने कचरा पॉइंट बनाया हुआ है। वहां आस-पास का कचरा डाला जा रहा है। जिससे वहां दिनभर कचरा पात्र के बाहर तक कचरा फेला रहता है। ऐसे में एलआईसी कार्यालय, बैंक व एटीएम आने वालों को उस  गंदगी के ढेर का सामना करना पड़ रहा है।  इसके अलावा गुमानपुरा स्थित मल्टीपरपज स्कूल के मुख्यद्वार के पास, छावनी बंगाली कॉलोनी समेत कई अन्य जगह पर भी यही हालत है। लोगों का कहना है कि इस कचरे में बरसाती पानी जमा होने से यह अधिक बीमारियों का कारण बन रहा है।  इधर नगर निगम कोटा दक्षिण के अधिकारियों का कहना है कि कचरा पॉइंट से नियमित कचरा उठाया जा रहा है। सफाई होने के बाद यदि कोई कचरा डाल रहा है तो उस कारण से हो सकता है दिन में कचरा पड़ा हो। नई डानमंडी डाकघर के पास तो सब्जीमंडी का कचरा अधिक रहता है। 

इनका कहना है
डाकघर के मुख्य द्वार पर ही कचरा पॉइंट बनाया हुआ है। यहां सबसे अधिक कचरा सब्जीमंडी का आता है। यह कचरा दिनभर पड़ा रहता है। जिससे डाकघर आने वालों को परेशानी होती है। इस कचरा पॉइंट को हटाने व इसकी नियमित सफाई करवाने के संबंध में नगर निगम को कई बाव लिखित में अवगत कराया जा चुका है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसका खामियाजा डाकघर के कर्मचारियों व यहां आने वालों के साथ ही यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी भुगतना पड़ रहा है। 
- मनीष शर्मा, पोस्ट मास्टर, नई धानमंडी डाकघर

Read More महिला के जैकेट से गिरी नोटों की गड्डी लेकर फरार : 50 हजार लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, 20 हजार हुए बरामद

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प