चश्मे की बावड़ी सामुदायिक भवन का निर्माण अटका, आयोजन कर्ता परेशान

1.17 करोड़ की लागत से बनना है भवन

चश्मे की बावड़ी सामुदायिक भवन का निर्माण अटका, आयोजन कर्ता परेशान

क्षेत्र में एक भी सामुदायिक भवन नहीं होने से कार्यक्रमों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कोटा। नगर निगम कोटा उत्तर क्षेत्र के वार्ड 53 चश्मे की बावड़ी घंटाघर क्षेत्र में सामुदायिक भवन का काम काफी समय से अटका हुआ है। पुराने शौचालय को तोड़कर नया भवन बनाया जाना है। घंटाघर के चश्मे की बावड़ी में बरसों पुराना शौचालय बना हुआ था। यह काफी जर्जर हो गया था। जिसे सुधारने की मांग लम्बे समय से की जा रही थी। साथ ही क्षेत्र में सामुदायिक भवन नहीं होने से  उस क्षेत्र में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगों को शादी समारोह व अन्य आयोजनों के लिए जगह की कमी का सामना करना पड़ रहा है। उसे देखते हुए ही यहां आधुनिक शौचालय व सामुदायिक भवन बनाने का निर्णय किया गया था। 

पुराने शौचालय के स्थान पर हो रहा निर्माण
वार्ड 53 से कांग्रेस पार्षद व उप महापौर फरीदुद्दीन सोनू कुरैशी ने बताया कि क्षेत्र की इन आवश्यकताओं के बारे में तत्कालीन स्वायत्त शासन मंत्री को अवगत कराया था। उस समय उन्होंने क्षेत्र में स्थित पुराने व जर्जर शौचालय को तोड़कर उसके स्थान पर ही नया आधुनिक शौचालय व सामुदायिक भवन बनाने के निर्देश दिए थे। 

न्यास ने बनाया शौचालय
पुराने शौचालय को तोड़कर उसके स्थान पर नया आधुनिक शौचालय बनाने का काम नगर विकास न्यास करवा रहा है। सितम्बर 2023 में तत्कालीन मंत्री शांति धारीवाल ने उसका शिलान्यास किया था। जिसके बाद काम तेजी से चला। जिससे शौचालय का निर्माण अंतिम चरण में है। जबकि सामुदायिक भवन का काम अटका हुआ है। पूर्व पार्षद उमर सीआईडी ने बताया कि इस क्षेत्र में सामुदायिक भवन की अधिक आवश्यकता है। क्षेत्र में एक भी सामुदायिक भवन नहीं होने से कार्यक्रमों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उसका काम शुरू भी हो गया था लेकिन वह काफी समय से अधूरा पड़ा है। 

एक करोड़ से अधिक लागत से हो रहा निर्माण
नगर निगम कोटा उत्तर की ओर से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है। पुराने शौचालय के स्थान पर यह निर्माण कराया जा रहा है। पुराने शौचालय  के भवन को तोड़ दिया गया। लेकिन उसे अभी तक नहीं बनाया है। जिससे वह काम अटका हुआ है। जिससे कई बार वहां हादसों का खतरा बना हुआ है। कभी भी कोई बच्चा वहां चला गया तो हादसा हो सकता है। 

Read More नवगठित निकायों का नए सिरे से सीमा क्षेत्र तय, डीएलबी ने जारी किया नोटिफिकेशन

अब जल्दी ही शुरू होगा भवन का काम
नगर निगम कोटा उत्तर के सहायक अभियंता अजय बब्बर ने बताया कि पुराने शौचालय के स्थान पर आधे हिस्से में न्यास द्वारा आधुनिक शौचालय बनाया जा रहा है। जिसका काम लगभग पूरा होने को है। आधे हिस्से में निगम सामुदायिक भवन बनाएगा। करीब 1.17 करोड़ की लागत से बनने वाले भवन का काम सरकार के आदेश से रूका हुआ था। अब निर्माण कार्य करने की स्वीकृति मिल गई है। जिससे उसका काम फिर से जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा। 

Read More भक्तों की राह में उधड़ी सड़क और कदम-कदम पर गड्ढे, 20 दिन से बंद है निर्माण कार्य

Post Comment

Comment List

Latest News

मेक इन इंडिया बना केवल प्रचार का माध्यम, एक दशक पहले सत्ता में आने के लिए मोदी ने किए थे लुभावने वादे : खड़गे मेक इन इंडिया बना केवल प्रचार का माध्यम, एक दशक पहले सत्ता में आने के लिए मोदी ने किए थे लुभावने वादे : खड़गे
खड़गे ने कहा कि “मोदी सरकार का 'मेक इन इंडिया' डिलीवरी देने के बजाय प्रचार को महत्व देने का एक...
भजनलाल शर्मा ने की घोषणा : राजस्थान में खुलेंगे 50 नए प्राथमिक विद्यालय, शिक्षा विभाग ने जिलों से मांगे प्रस्ताव 
मारवाड़ी समाज भामाशाह के रूप में कर रहा समाज सेवा, मदन दिलावर ने की योगदान की सराहना
पश्चिमी विक्षोभ का असर हुआ कम : उत्तरी हवा चलने से बढ़ने लगा तापमान, जानें मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक कब तक रहेगी गर्मी से राहत 
कृषि स्टार्टअप और प्राकृतिक खेती पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता, शिवराज चौहान ने कहा- कृषि की चुनौतियों के समाधान में आगे आए छात्र
एसओजी की पेपर लीक मामलों में कार्रवाई जारी, पटवारी भर्ती मामले में हर्षवर्धन सेवा से बर्खास्त 
पेरू में ऊंचाई वाले शहर में ढही खदान : 4 श्रमिकों की मौत, कठिन परिस्थितियों में चलाया बचाव अभियान