पांच बीघा से अधिक जमीन पर गोबर का कब्जा

जगह की कमी से जूझ रही गौशाला में नहीं हो रही गोबर की नीलामी

पांच बीघा से अधिक जमीन पर गोबर का कब्जा

गौशाला में करीब ढाई हजार से अधिक गौवंश है जिनसे रोजाना करीब 4 से 5 ट्रॉली गोबर निकल रहा है।

कोटा । नगर निगम की बंधा धर्मपुरा स्थित गौशाला में एक तरफ तो गोवंश को रखने की जगह तक नहीं है। वहीं दूसरी तरफ गौशाला में करीब 5 बीघा से अधिक जमीन पर गोबर का कब्जा हो रहा है। जिससे उस जगह का उपयोग ही नहीं हो पा रहा। निगम की गौशाला में शहर की सड़कों पर लावारिस हालत में घूमने वाली गायों, बछड़ों व सांड को  लाकर रखा जा रहा है। गौशाला में गौवंश की संख्या इतनी अधिक हो गई थी कि उन्हें रखने की पर्याप्त जगह तक नहीं है। ऐसे में निगम की ओर से घेरा डालकर गौवंश को पकड़ना ही बंद कर दिया। साथ ही गौशाला से बड़ी संख्या में गायों को निजी गौशालाओं में शिफ्ट किया गया। उसके बाद भी वर्तमान में करीब 25 सौ से अधिक गौवंश गौशाला में है। 

रोजाना निकल रहा कई ट्रॉली गोबर
गौशाला में करीब ढाई हजार से अधिक गौवंश है। जिनसे रोजाना करीब 4 से 5 ट्रॉली गोबर निकल रहा है। उस गोबर को गौशाला में ही खाली जमीन पर डाला जा रहा है। जिससे गौशाला की जमीन पर गोबर के ढेर और ट्रेचिंग ग्राउंड पर कचरे के पहाड़ की तरह यहां गोबर के पहाड़  खड़े हो गए हैं। उसके बाद भी निगम अधिकारी उस गोबर को न तो नीलाम कर पा रहे हैं और न ही बेच पा रहे हैं। जिससे पहले से ही जगह की कमी से जूझ रही गौशाला में गोबर के ढेर से जगह रूकी हुई है। 

बरसात में होगी अधिक परेशानी
नगर निगम कोटा दक्षिण की गौशाला समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि गौशाला  में पहले से ही 5 बीघा से अधिक जमीन पर गोबर पड़ा हुआ है। अब खाली पड़ी करीब 25 बीघा जमीन पर भी गोबर डाला जा रहा है। बरसात आने से वह गोबर फेल जाएगा। ऐसे में गौवंश के फिसलने का खतरा बना हुआ है। साथ ही वह गोबर बरसात के पानी में पास हे निकल रहे नाले में भी बहने का खतरा बना हुआ है। इस गोबर को बेचने के लिए अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन उनकीओर से प्रयास ही नहीं किए जा रहे। 

बायो गैस के लिए ताजा व शुद्ध गोबर चाहिए
अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि पूर्व में देव नारायण आासीय योजना में लगे बायो गैस प्लांट  में गैस बनाने के लिए यहां से गोबर बेचने का प्रयास किया था। लेकिन प्लांट संचालकों का कहना था कि बायो गैस के लिए ताजा व शुद्ध गोबर की जरूरत होती है। ऐसे में गौशाला के गोबर का उपयोग गैस बनाने में नहीं किया जा सकता। ऐसे में यह गोबर 40 रुपए क्विंटल में भी कोई नहीं ले रहा है। 

Read More अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जयपुर व्यापार महासंघ की अनूठी पहल : "पहले योग, फिर व्यापार, फिर उद्योग", हवा महल पर हुआ भव्य योगाभ्यास

पुराना व भूसा मिला होने से नहीं बिक रहा
समिति अध्यक्ष सिंह ने बताया कि गौशाला में एक तो लम्बे समय से पड़ा गोबर पुराना होने से सूख चुका है। दूसरा यहां गोबर में मिट्टी व भूसा मिला हुआ है। जिससे कोई भी इस गोबर को  नहीं खरीद रहा है।  पूर्व में इस गोबर की नीलामी के लिए 65 रुपए क्विंटल की दर तय की गई थी। लेकिन उस रेट में कोई गोबर लेने को तैयार नहीं हुआ।   इस पर गौशाला समिति की बैठक में इसकी दर को संशोधित कर 40 रुपए क्विंटल करने का प्रस्ताव पारित किया गया था।

Read More हाईकोर्ट ने ऑनलाइन ठगी के आरोपियों को जश्न नहीं मनाने की शर्त पर दी जमानत

दो लाख का गोबर बिका फिर लगाई रोक
सिंह ने बताया कि पूर्व में 40 रुपए क्विंटल की रेट तय करने के बाद करीब 2 लाख रुपए का गोबर रामगंजमंडी की एक संस्था ने खरीदा था। वह राशि निगम में जमा करवा दी है। लेकिन बाद में आयुक्त ने उसकी बिक्री पर रोक लगवा दी। रेट कम होने का हवाला देकर गोबर नहीं बेचने दिया। ऐसे में गोबर के ढेर लग रहे हैं। बरसात में यह अधिक कष्ट दायक बनने वाले हैं। 

Read More जब से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हुई है, तब से यह एक विश्वव्यापी आंदोलन बन चुका है : दिया कुमारी

इनका कहना है
 गौशाला में रोजाना बड़ी मात्रा में गोबर निकल रहा है। पूर्व में यहां के गोबर को बेचा भी गया है। उसकी रेट को लेकर कोई इश्यू है। प्रयास किए जा रहे हैं कि शीघ्र ही गोबर की नीलामी की जा सके या उसे कहीं बेचा जा सके। जिससे जमीन खाली होने पर उसका उपयोग किया जा सके। 
महावीर सिंह सिसोदिया, उपायुक्त नगर निगम कोटा दक्षिण

Post Comment

Comment List

Latest News

वासुदेव देवनानी ने फ्रांस में राजस्थानी प्रवासियों से की मुलाकात, कहा- डिजिटल ग्राम योजना का हो रहा है विस्तार  वासुदेव देवनानी ने फ्रांस में राजस्थानी प्रवासियों से की मुलाकात, कहा- डिजिटल ग्राम योजना का हो रहा है विस्तार 
देवनानी ने कहा कि अपनी जड़ों को सूखने ना दे। देवनानी ने कहा कि राजस्थान नवाचार, तकनीक, उद्यमिता और शिक्षा...
चोरी के आरोपी को लोगों ने पुलिस को सौंपा, थाने में किया सुसाइड 
डीजीसीए का एयर इंडिया के खिलाफ कदम : ड्यूटी अनुक्रम में नियमों का उल्लंघन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों को सेवा से हटाने का आदेश
मानसून की छपाक छई : भारी बारिश से हालत खराब, कार नाले में गिरी
हॉट एयर बैलून में लगी आग : आसमान से गिरा नीचे, 8 लोगों की मौत 
साइबर ठगी करने वाले नेपाल गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार : अन्य साथियों के साथ लाल दोर्जे चला रहा था संगठित गिरोह, ऑनलाइन ट्रेडिंग एवं गेमिंग के नाम पर करते है ठगी 
आभानेरी में 25 साल बाद खुला मंदिरनुमा महल संरचना का हिस्सा : पर्यटकों को मिलेगा नया अनुभव, पर्यटकों के लिए खोले गए ऐतिहासिक परिसर के द्वार