कोटा के विकास से पर्यटन उद्योग को मिलेगा बूस्टर- सीएम गहलोत
सीएम ने किया आक्सीजोन सिटी पार्क का लोकार्पण
राजस्थान विकास और आर्थिक दृष्टि से देश में मॉडल बना हुआ है राज्य सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जिन्हें दूसरे राज्यों में भी लागू किया जा रहा है ।
कोटा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोटा में जिस तरह से चंबल रिवर फ्रंट और आॅक्सीजोन सिटी पार्क विकसित किए गए हैं उससे विकास के साथ पर्यटन को नया बूस्टर मिलेगा ।उन्होंने यह बात बुधवार को कोटा प्रवास के दौरान मीडिया से बातचीत में कही । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार सुबह कोट पहुंचकर ऑक्सीजोन सिटी पार्क का उद्घाटन किया शिलापट्ट का लोकार्पण करने के बाद उन्होंने पूरे पार्क का भ्रमण किया इस दौरान उन्होंने केनाल में नाव से भ्रमण कर पूरे ऑक्सीजोन पार्क को देखकर उसकी प्रशंसा की । मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने जिस तरह से राज्य सरकार से आर्थिक मदद लिए बिना नगर विकास न्यास के स्रोत से कोटा में चंबल रिवर फ्रंट और ऑक्सीजोन पार्क जैसे विकास कार्य किए हैं उससे पर्यटन उद्योग को पंख लगे हैं । उन्होंने कहा कि राजस्थान विकास और आर्थिक दृष्टि से देश में मॉडल बना हुआ है राज्य सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जिन्हें दूसरे राज्यों में भी लागू किया जा रहा है।
कोटा में हो रही सुसाइड को लेकर सीएम गंभीर
कोटा में कोचिंग विद्यार्थियों के सुसाइड के मामले में उन्होंने कहा कि वह स्वयं और सरकार भी इस मामले में चिंतित है। जयपुर में मीटिंग लेकर कोचिंग व हॉस्टल संचालकों को पाबंद किया है। उनके लिए गाइडलाइन जारी की जा रही है साथ ही कमेटी का गठन भी किया है कमेटी जल्दी ही अपनी रिपोर्ट देगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। रेट कम करने को लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब से इस मामले में तुलना किया जाना गलत है। स्टैंप ड्यूटी केंद्र सरकार ने बढ़ाई है जबकि मध्य प्रदेश में राजस्थान से भी ज्यादा दरें हैं इसलिए पेट्रोल डीजल के रेट केंद्र सरकार को कम करना चाहिए राज्य सरकार पर आरोप लगाना गलत है। कोटा में हवाई सेवा शुरू करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे के लिए सबसे बड़ी समस्या जगह की थी उसके लिए राज्य सरकार ने जमीन आवंटित कर दी है अब केंद्र सरकार को इस मामले में पहल करनी होगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा से ही है उन्हें आगे बढ़कर प्रयास करने चाहिए । राज्य सरकार को जो करना चाहिए था वह अपने स्तर पर कर चुकी है ।
उद्घाटन के अवसर पर स्वायत्त शासन मंत्री धारीवाल , विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ,चिकित्सा मंत्री प्रसादी लाल मीणा, उदयलाल आंजना, प्रमोद जैन भाया, प्रताप सिंह खाचरियावास के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई अन्य मंत्री व विधायक मौजूद रहे।
Comment List