शहर की सुंदरता पर ग्रहण लगा रहे नशेड़ी व चोर

बैंच व स्मार्ट डस्टबीन हो रहे गायब

शहर की सुंदरता पर ग्रहण लगा रहे नशेड़ी व चोर

न्यास ने लाखों रुपए खर्च कर सड़क किनारे लगवाए थे।

कोटा। पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए गए  कोटा शहर की सुंदरता पर इन दिनों नशेड़ी व चोर ग्रहण लगा रहे हैं।  मेन रोड पर सड़क किनारे लगाई गई बैंच व स्मार्ट डस्टबीन तक चोरी हो गए हैं।  पिछली कांग्रेस सरकार में नगर विकास न्यास की ओर से शहर में करवाए गए विकास व सौन्दर्यीकरण कार्य के तहत लाखों रुपए खर्च सड़क किनारे लोगों के बैठने के लिए बैंच व कचरा डालने के लिए स्मार्ट डस्टबीन लगाए थे। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विकसित की गई डिवाइडर रोड के किनारे व फुटपाथ पर राह चलते लोगों के थकने पर उनके बैठने के लिए लकड़ी की बैंच लगाई थी। जमीन  में लोहे के एंगल से मजबूती से गाड़ कर उन बैंचों को लगाया गया था। पीछे सहारा भी दिया गया था। जिससे दोनों तरफ से लोग बैठ सकें। लेकिन लगने के कुछ समय बाद ही इनकी दशा बिगड़ने लगी। वर्तमान में अधिकतर बैंचों के पाटे व लोहे के एंगल तक चोरी हो गए हैं। यहां लगाई थी बैंच: नगर विकास न्यास की ओर से शहर में मेन रोड पर किनारे की तरफ इस तरह की बैंच लगाई थी। सर्किट हाउस से राजकीय महाविद्यालय होते हुए जेडीबी के पास से तालाब के किनारे तक सड़क के दोनों तरफ थोड़ी-थोड़ी दूरी पर कई बैंच लगाई गई थी। इसी तरह से इन बैंच को शहर के अन्य स्थानों पर भी लगाया गया था।  लेकिन हालत यह है कि मेन रोड पर लगी होने के बाद भी सर्किट हाउस के पास से लेकर अंटाघर तक और किशोर सागर तालाब के किनारे तक से बैंचों के पाटे व एंगल गायब हो गए हैं। शुरुआती में यह एक दो बैंचों के हुए थे। लेकिन अब तो अधिकतर की हालत की दशा बिगड़ चुकी है। कई बैंच तो पूरी ही गायब हो गई। 

निगम के डस्टबीन और रैलिंग तक चोरी
चोर इतने अधिक बेखौफ हैं कि उन्हें न तो पकड़े जाने का डर है और न ही पिटाई होने का। यही काण है कि नगर निगम कोटा दक्षिण की ओर से भी शहर में कई जगह पर सड़क किनारे स्टील के स्मार्ट डस्टबीन लगाए थे। करीब 35 हजार का एक डस्टबीन था और ऐसे 100 डस्टीन लगाए थे। लेकिन उनमें से अधिकतर के तो डिब्बे ही गायब हो गए। सिर्फ उनके स्टैंड बचे हैं। वहीं कई जगह से तो पूरे डस्टबीन ही गायब हो गए। जनता के लाखों रुपए की बर्बादी तो हुई और चोरों व नशेड़ियों की पौबाहर हो रही है। छावनी चौराहा, कोटडीे चौराहा, घोड़ा चौराहा और निगम क्षेत्र के अन्य स्थानों पर डस्टबीन की यही हालत है। इसी तरह से शहर में करवाए गए विकास कार्य के तहत लगाई गई लोहे की रैलिंग तक टुकड़ों में काट-काटकर चोरी की जा रही है।  सीएडी मेन रोड पर अभय कमांड सेंटर के सामने सड़क के बीच डिवाइडर पर लगाई रैलिंग हो या घोड़ा चौराहे के पास हरितिमा पट्टी की रैलिंग। सभी जगह से रैलिंग के आधे-आधे हिस्से चोरी हो चुके हैं। ऐेस में नगर निगम कोटा उत्तर द्वारा भी शहर में स्मार्ट डस्टबीन लगानी की तैयारी की जा रही है। जिसके टेंडर किए गए हैं। हालांकि वे लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण अटके हुए हैं। यदि शहर में डस्टबीन लगे तो उनकी दशा भी ऐसी ही होने वाली है। 

पुलिस व प्रशासन के साथ आमजन की भी जिम्मेदारी
शहर वासियों का कहना है कि स्मैकची व चोरों की हालत इतनी अधिक खराब है कि वे घरों में से नल को टोटियां, साइकिल, मीटर, सीवरेज के चैम्बर तक चोरी कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें जो भी कीमती चीज दिखती है। वह नशे की एक पुड़िया के लिए उसे चोरी कर बेच देते हैं। निर्माण कार्य के लिए सड़क पर रखे लोहे के सरिये हों या फिर अन्य कोई सामान।  लोगों का कहना है कि शहर में जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। ऐसे में पुलिस और प्रशासन को चोरी करने वालों पर निगाह रखकर उन्हें पकड़ना चाहिए। वहीं आमजन की भी जिम्मेदारी है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति चोरी करता पाया जाए तो उसे रोकें व टोंके। या फिर पुलिस को सूचना दी। जिससे इन घटनाओं पर रोक या कमी लाई जा सके। 

यही हालत डस्टबीन की
राह चलते लोगों द्वारा कचरा सड़क पर नहीं डालकर कचरा पात्र में डालने के लिए न्यास की ओर से तालाब के किनारे समेत कई अन्य स्थानों पर स्मार्ट व मजबूत डस्टबीन लगाए थे। उनके चोरी होने व टूटने की संभावना को देखते हुए उन्हें लोहे की चैन से बांधकर ताला तक लगाया हुआ था। लेकिन नशेड़ी व चोरों के हौंसले इतने अधिक बुलंद हैं कि व्यस्त रोड होने के बाद भी वहां से बेश कीमती डस्टबीन तक चोरी कर ले गए। जिसकी भनक तक किसी को नहीं लगी। 

Read More धुलंडी पर होगी अतिरिक्त पानी की सप्लाई, विभाग ने दिए निर्देश 

इनका कहना है
नगर विकास न्यास की ओर से शहर को सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। बाहर से आने वालों को या राह चलते लोगों को बैठने के लिए आराम दायक बैंच मिल सके। उसके लिए लाखों रुपए खर्च कर सड़क किनारे बैंच लगाई थी। कचरा सड़क पर नहीं डले उसके लिए डस्टबीन लगाए थे। लेकिन नशेड़ी व चोर उन सुंदरता को बिगाड़ रहे हैं। ऐसी घटनाएं कई जगह होने पर एसपी को पत्र लिखा है। जिसमें सीसीटीवी कैमरों चैक करने और पुलिस गश्त के दौरान उन पर निगरानी  रखने को कहा गया है। 
- कुशल कोठारी, सचिव नगर विकास न्यास

Read More सुसाइड नोट में परिवार से माफी मांगी : आंधी थाने में कांस्टेबल ने की जीवन लीला समाप्त, पुलिस महकमे में हड़कंप

Post Comment

Comment List

Latest News

अफीम की खेती करते एक व्यक्ति गिरफ्तार, मौके पर ही नष्ट की फसल  अफीम की खेती करते एक व्यक्ति गिरफ्तार, मौके पर ही नष्ट की फसल 
राजस्थान में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) ने चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में एक गांव में दबिश देकर अफीम की खेती...
गुजरात में विदेशों से आए खिलौनों और खाद्य पदार्थों के पार्सल : निकला 3 करोड़ का अवैध चरस-गांजा, पुलिस ने किया जब्त
बंगलादेश के दौरे पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव, रोहिंग्या शरणार्थियों की स्थिति का किया निरीक्षण 
रंगीलों राजस्थान का होली से विशेष लगाव, आमजन होली पर लें अंत्योदय का संकल्प : भजनलाल
पंजाब में शिवसेना के जिला प्रधान की गोली मारकर हत्या : गोलीबारी में एक बच्चा भी घायल, जांच में जुटी पुलिस
भजनलाल शर्मा ने लोगों के साथ खेली होली : रंगोत्सव की दी शुभकामनाएं, कहा- रंगोत्सव प्रदेशवासियों के जीवन को सुख व खुशहाली के विविध रंगों से परिपूर्ण करे
मुर्मु और मोदी सहित कई नेताओं ने दी होली की शुभकामनाएं, कहा- यह पर्व एकता, प्रेम और सद्भाव का देता है संदेश