दशहरा विशेष : दैनिक नवज्योति ने श्री करनी नगर विकास समिति के बच्चों के साथ मनाया दशहरा, ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन
दशहरा थीम पर ड्रॉइंग प्रतियोगिता और रावण के पुतले का निर्माण
बच्चों ने दशहरे के महत्व को समझा और उसे अपनी कला में व्यक्त किया।
कोटा । दशहरा का पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। इस खास अवसर पर दैनिक नवज्योति ने श्री करनी नगर विकास समिति के बाल गृह के बच्चों के साथ उत्साहपूर्ण ढंग से दशहरा उत्सव मनाया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना था। इस उत्सव के दौरान समिति के बच्चों के बीच दशहरा थीम पर ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से रावण के पुतले को सजाने और उसे तैयार करने का अनूठा अवसर प्राप्त किया। समिति के कुछ बड़े बच्चों रामनिवास, राजेश, गौरव, कमल और दीपक ने मिलकर रावण का पुतला बनाया। लकड़ी, गत्ते, कागज और अन्य सामग्रियों से रावण का पुतला तैयार किया गया, जिसे बाद में सजाया गया और आतिशबाजी के साथ जलाया गया।
रचनात्मकता में भागीदारी
दशहरा उत्सव के तहत आयोजित ड्रॉइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने रावण के दस सिर, राम के धनुष-बाण से रावण का वध और रावण का जलना जैसे दृश्य चित्रित किए। किसी ने रावण को जलते हुए दिखाया, तो किसी ने राम और रावण के युद्ध को अपनी कला के माध्यम से प्रस्तुत किया। इन चित्रों के माध्यम से बच्चों ने दशहरे के महत्व को अच्छे से समझा और उसे अपनी कला में व्यक्त किया।
खुशी का माहौल
इस आयोजन में बच्चों ने पटाखे भी चलाए, जिसमें सभी बच्चे उत्साहपूर्वक शामिल हुए। फुलझड़ी, अनार और चकरी चलाते हुए बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और यह पल उनके लिए अविस्मरणीय बन गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री करनी नगर विकास समिति की संयोजिका सुमन भंडारी, बाल गृह के सुपरवाइजर महेश मीना और विष्णु सक्सेना का सराहनीय योगदान रहा।
समिति के ही बच्चे गोविंद (कक्षा सात) द्वारा स्वरचित कविता-
त्यौहारों का देश हमारा
तरस रहा माटी का कण कण, उमड़ रही रसधार है
त्यौहारों का देश हमारा, हमको इसे प्यार है,
मनभावन सावन आते है, होते खेल तमाशे है
दीपावली में दीपदान, फुलझड़ी, खील बताशे हैं,
आता है हर वर्ष दशहरा, होते खेल तमाशे है,
त्यौहारों का देश हमारा हमको इसे प्यार है।
प्रतियोगिता के परिणाम
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया रोहित कुमार बैरवा (प्रथम वर्ष) ने, जबकि द्वितीय स्थान पर कान्हा जाटव (कक्षा 7) और तृतीय स्थान पर ललित बैरवा (कक्षा 9) रहे। इसके साथ ही, सांत्वना पुरस्कार के लिए रोहित सिंह (कक्षा 4), अंकित मेघवाल (कक्षा 8), और अंकित पांचाल (कक्षा 5) का चयन किया गया।

Comment List